क्या PM मोदी को 'पृथ्वीराज' फिल्म दिखाएंगेअक्षय कुमार? एक्टर बोले- मैं कौन होता हूं...

अक्षय कुमार की फिल्म मचअवेटेड पृथ्वीराज का ट्रेलर रिलीज हो गया है.

अक्षय कुमार को पर्दे पर पृथ्वीराज चौहान के रूप में देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं.

वहीं दूसरी तरफ फिल्म के ट्रेलर लॉन्च में अक्षय से पूछा कि क्या वो अपनी फिल्म थिएटर में रिलीज होने के बाद PM को दिखाना चाहेंगे? 

अपने बॉयफ्रेंड के लिए अजय देवगन से काजोल लिया करती थी सलाह: बाद में अजय ने करा दिया काजोल का ब्रेकअप

 अक्षय ने इस सवाल पर रिएक्ट करते हुए कहा कि- मैं क्या दिखाना चाहूंगा.

 अक्षय ने कहा की अगर उनको देखनी होगी तो वो खुद ही देख लेंगे. मैं कौन होता हूं दिखाने वाला.

अक्षय के इस जवाब पर सभी लोग हंसते लगते हैं. 

सोनाक्षी सिन्हा ने की चुपके से सगाई? सगाई की अंगूठी पहने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी तस्वीरें