बेहद शाही जिंदगी जीते हैं 'कुली नंबर 1'  इनकी संपत्ति के बारे में जान कर कहीं होश ना उड़ जाएं!

वरुण धवन एक ऐसे अभिनेता हैं, जो बहुत ही कम समय में अपना खूब नाम कमाया है.

वरुण धवन ने अपनी आखिरी फिल्म बनाई थी 'कुली नंबर 1'

एचटी के अनुसार, वरुण धवन ने फिल्म 'कुली नंबर 1' के लिए 25 करोड़ रुपये की फीस ली थी. 

उदित नारायण: अपनी पहली बीवी को गांव में छोड़ मुंबई आकर कर ली थी दूसरी शादी, बाद में पहचानने से भी कर दिया मना

वरुण धवन को अपने सुपर व्हील्स बहुत ज्यादा पसंद हैं। 

वरुण धवन के पास एकबहुत अच्छा शानदार कार कलेक्शन है.

वरुण धवन के पास अपने गैरेज में कई लग्जरी कारें खड़ी है। 

जिसमे शक्तिशाली एसयूवी ऑडी क्यू7 भी शामिल है,इस कार की कीमत 89.90 लाख रुपये है। 

स्नेहा पाॅल इस वेब सीरीज के लिए दिए थे जमकर बो’ल्ड सीन: ये है वायरल सीन, अकेले हो तो ही क्लिक करना