साउथ सिनेमा के जाने माने अभिनेता महेश बाबू पिछले कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं. कुछ ही समय पहले महेश बाबू का यह बयान सामने आया था की ‘बॉलीवुड उन्हें अफोर्ड नहीं कर सकता’.
ऐसा उन्होंने उस वक्त कहा जब उनसे पूछा गया की क्या वो हिंदी फ़िल्मों में काम करने वाले है ? ऐसा कहकर महेश बाबू ने एक वक्त के लिए यह साबित कर दिया कि हिंदी फिल्मों और हिंदी सिनेमा के प्रति उनकी कोई दिलचस्पी नहीं है लेकिन कुछ ही समय बाद उनका यह वाकिया बिल्कुल उल्टा हो गया.
अब हाल ही में कुछ समय पहले महेश बाबू की तेलुगू फिल्म ‘सरकारू वारी पाटा’ रिलीज हुई थी फिल्म के रिलीज होने के पहले ही दिन इसने धमाकेदार ओपनिंग की थी.
आंध्र प्रदेश और निजाम के वितरण क्षेत्रों में फिल्म आर आर आर के बाद ऐसा करने वाली दूसरी फिल्म थी जिस ने कमाई के मामले में एक अच्छा रिकॉर्ड बनाया था. लेकिन ओपनिंग के दूसरे ही दिन फिल्म का कलेक्शन आधे से भी काफी नीचे आ गया है. जिसके कुछ ही समय बाद अभिनेता महेश बाबू का बयान भी पलटता हुआ दिखाई दिया.
कमाई में हुई जबरदस्त गिरावट
आपको बता दें कि फिल्म के रिलीज होने के वक्त अर्थात 12 मई को इस फिल्म ने पूरे देश में 47.40 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था. जिसके बाद देर रात तक फिल्म को लेकर कई प्रकार के दावे किए गए. लेकिन दूसरे ही दिन इस फिल्म की कमाई 16.50 करोड़ पर पहुंच गई जो पहले की अपेक्षा काफी कम हो चुकी है.
अपने बयान को बताया मजाक
बताया जा रहा है कि इसके तुरंत बाद भी ही महेश बाबू अपने सुर बदलते हुए नजर आए और उन्होंने कहा कि उन्होंने जो भी कहा था वह मजाकिया अंदाज में कहा था. यह महज एक मजाक था. उन्होंने कहा कि उन्हें हिंदी फिल्मों से कोई ऐतराज नहीं है और कभी ना कभी वह भी हिंदी फिल्मों में काम करना चाहेंगे.