कियारा आडवाणी ने खोले सुशांत सिंह राजपूत की जिंदगी के कई राज, बोलीं- बस 2 घंटे सोते थे,

कियारा इस समय फिल्म 'भूल भुलैया 2' प्रमोशन में जुटी हुई हैं।

इसके दौरान ही कियारा ने अपने को-स्टार और दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के बारे में बात की।

सुशांत और कियारा ने फिल्म एम.एस.धोनी में साथ काम किया था।

बस कंडक्टर का बेटा राज कुंद्रा कैसे बना लंदन का सबसे अमीर आदमी? शॉल बेच शुरू किया था बिज़नेस

कियारा ने बताया कि उनका दिमाग काफी तेज था। वो अपने पास एक डायरी रखा करते थे। 

जिसमें उन्होंने धोनी की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लिखा था।

कियारा ने बताया की दिन में वो सिर्फ दो घंटे सोया करते थे और अगले दिन शूटिंग के आ जाते थे।

कियारा ने बताया कि मुझे हैरानी होती थी सिर्फ दो घंटे सोकर भी वो इतना एक्टिव कैसे रहते थे।

इस प्रोड्यूसर ने विद्या बालन को कह दिया था इतना भद्दा, नहीं देख पायी थी 6 महीने तक अपना चेहरा

इस बात पर सुशांत ने कहा था कि मानव शरीर को सिर्फ दो घंटे की नींद ही काफी होती थी।

कियारा ने कहा की सुशांत अपना रोल निभाने से पहले उसके बारे में अच्छे से रिसर्च करते थे और सबकुछ याद रखते थे।

आगे सुशांत ने कहा था की इससे ही बॉडी पूरे दिन आराम से चल सकती है। 

सुशांत सिंह राजपूत की 'एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' साल 2016 में रिलीज हुई थी।

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत की एक्टिंग को बहुत ही बेहतरीन बताया गया था। 

इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत को इसके लिए बेस्ट एक्टर का स्क्रीन अवार्ड भी मिला था।

बॉबी देओल ने पत्नी के साथ मिलकर हड़प ली थी ससुर की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी? साले को करवा दिया था प्रॉपर्टी से बाहर