लेडी सुपरस्टार की नई फिल्म का टीजर हुआ आउट, एक बार फिर धमाकेदार लगीं नयनतारा

अभिनेत्री नयनतारा एक बार फिर अपनी आगामी फिल्म 'O2' से दर्शकों का दिल के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

नयनतारा की इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की पहली झलक टीजर के रूप में सबके सामने आ गई है।

जमीन के कुछ मीटर नीचे एक बस के फंसने से फिल्म के टीजर की शुरुआत होती है।

आखिर क्यों खत्म कर रहे हैं सोहेल खान और सीमा अपने 24 साल पुराने रिश्ते को? ये है तलाक की सबसे बड़ी वजह

इस स्थिति को कंट्रोल करने की नयनतारा कोशिश करती हैं।

नयनतारा यात्रियों को यह समझाने की कोशिश करती है कि यदि वह सब धैर्य बनाए रखेंगे,

नयनतारा आगे कहती हैं तो ज्यादा समय तक जिंदा रह पाएंगे और आगे किसी की मदद भी ले सकते हैं।

नयनतारा की पिछली फिल्म 'अराम' की कहानी से फिल्म 'O2' की कहानी मिलती-जुलती है।

क्रिकेट छोड़ महेंद्र सिंह धोनी नजर आएंगे साउथ इंडियन फिल्मों में, इस फिल्म में ये होंगी अभिनेत्री