किस बात पर सोनू सूद बोले- दिल का मामला है दोस्त, सोच समझकर देना पड़ेगा,

I LOVE DELHI इस प्वाइंट पर लिखा हुआ था। मगर कुछ दिन पहले किसी शरारती ने यहां लगे दिल को चोरी कर लिया।

अब ये चोरी हुआ दिल मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। इंटरनेट मीडिया पर इसी की चर्चा हो रही है.

आखिर ये दिल चोरी किसने किया। अब इस सेल्फी प्वाइंट पर सिर्फ आइ दिल्ली लिखा हुआ रह गया है। 

फिल्म गजनी में ‘धर्मात्मा’ का रोल निभाने वाले प्रदीप रावत अब कहां चले गए हैं? अब करने लगे है ये काम-

 पिंकी नाम की एक रेडियो जाकी ने इंटरनेट मीडिया पर सोनू सूद से इस चोरी हुए दिल को उसकी जगह पर पहुंचाने का निवेदन किया है।

वह सोनू सूद को टैग करते हुए लिखा है कि Dear @SonuSood दिल्ली का "दिल" उस तक पहुँचा दो please,

सोनू सूद ने मजाकिया लहजे में रेडियो जाकी के उस निवेदन पर जवाब भी दिया है।

सोनू सूद ने लिखा है कि दिल का मामला है दोस्त सोच समझ के देना पड़ेगा।

दया भाभी और बबिता जी के बाद अब “मेहता साहब” ने भी कहा शो को अलविदा, बंद की शूटिंग