बड़े बड़े स्टार्स करना चाहते थे हेमा से शादी करना, दंग रह जाएंगे जानकार 

अपने दौर की सबसे चर्चित और खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक हेमा मालिनी का क्रेज उस समय बहुत था। 

बड़े-बड़े अभिनेता भी उन पर अपनी जान छिड़कते थे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में राजकुमार, जितेंद्र से लगाकर संजीव कुमार का नाम भी शामिल है.

स्नेहा पाॅल इस वेब सीरीज के लिए दिए थे जमकर बो’ल्ड सीन: ये है वायरल सीन, अकेले हो तो ही क्लिक करना

बताया जाता है कि संजीव कुमार तो हेमा मालिनी को शादी के लिए दो बार प्रपोज भी कर चुके थे.

वही राजकुमार भी चाहते थे कि हेमा उनसे शादी करें.

लेकिन बताया जाता है कि इन सबके बीच हेमा को जीतेंद्र पसंद आ चुके थे.

कहा तो यहां तक जाता है कि हेमा के घर वालों को भी जीतेंद्र काफी पसंद थे। 

जीतेंद्र और हेमा की शादी भी तय कर दी गई थी.

कहा जाता है कि जितेंद्र से अलग होने के बाद ही हेमा ने धर्मेंद्र से शादी करने का फैसला किया था.

सोनाक्षी सिन्हा ने की चुपके से सगाई? सगाई की अंगूठी पहने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी तस्वीरें