अपकमिंग सोशल मीडिया थ्रिलर सीरीज 'एस्केप लाइव' में 'फेटिश गर्ल' का किरदार प्लाबिता बोरठाकुर ने निभाया।
प्लाबिता बोरठाकुर ने इसे अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण भूमिका बताया है।
फेटिश गर्ल' किरदार के बारे में बात करते हुए प्लाबिता ने कहा कि इसमें उनकी टीम ने बहुत मदद की है।
प्लाबिता ने कहा कि इस किरदार को बेहतर बनाने के लिए मैंने अपनी बॉडी लैंग्वेज और कोरियोग्राफी पर काफी काम किया है।
प्लाबिता ने कहा कि मैंने अपने करियर में ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया है।
इसलिए मैं बहुत आभारी हूं कि मेकर्स ने इस रोल के लिए मुझे चुना।
अपने इस किरदार में ढलने के लिए मुझे कड़ी मेहनत करने पड़ी।
'एस्केप लाइव' एक काल्पनिक कहानी है, जिसे जया मिश्रा और सिद्धार्थ कुमार तिवारी ने लिखा है।