चाहे बॉलीवुड हो या हॉलीवुड या आम दुनिया हो इस पूरे संसार में आपको कई तरह के लोग जरूर मिल जाएंगे. यहां हर किसी की शख्सियत अलग है हर किसी के शौक अलग हैं. इसी को पढ़कर सरकारी नौकरी पाने की इच्छा रहती है तो किसी को एक्टर बन कर मीडिया में सुर्खियां बटोरने में मजे आते हैं.
खासा सपने जो भी हो मेहनत तो खूब करनी पड़ती है. कुछ ऐसा ही हाल हमारी बॉलीवुड इंडस्ट्री का भी है. जहां पर्दे के सामने बहुत कुछ हसीन दिखाई देता है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई वाकई कुछ अलग ही होती है. यहां हर कोई अपने सपने पूरे नहीं कर पाता इसीलिए कई लोग ऐसी राह चुन लेते हैं जिसकी मंजिल खुद उन्हें भी मालूम नहीं पड़ती.
इंडस्ट्री में कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्होंने अपनी किस्मत चमकाने के लिए जेंडर चेंज करवाने जैसे कदम भी उठाए हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में उन्हीं स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपना जेंडर चेंज करवा कर सफलता की ऊंचाइयों को छूने का प्रयास किया है.
1 – गौरी अरोड़ा (Gauri Arora)
कुछ समय पहले ही अपना जेंडर चेंज करवा कर सुर्खियां बटोरने वाली गौरी अरोड़ा को आजकल हर कोई जानने लगा है. गौरी अरोड़ा बनने से पहले इसका नाम गौरव था जो बचपन से ही लड़कियों के कपड़े पहनने और उनके जैसा दिखने का शौक रखता था. गौरी अरोड़ा टीवी शो ‘स्प्लिट्सविला’ में भी नजर आ चुकी है.
Gauri Arora pic.twitter.com/Hvj4BJpNR9
— news letter (@newslet83450621) May 23, 2022
इसके अलावा उन्होंने ‘इंडियास नेक्स्ट टॉप मॉडल’ में भी हिस्सा लिया था. लड़की बनने से पहले वह एक खूबसूरत लड़का हुआ करता था लेकिन उसको लड़कियों को ज्यादा ही रास आया करती थी. इसीलिए इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने से पहले उन्होंने मर्द से औरत बनने का फैसला कर लिया.
2– बॉबी डार्लिंग (Bobby darling)
Bobby Darling pic.twitter.com/AICDQfEu84
— news letter (@newslet83450621) May 23, 2022
रियलिटी शो बिग बॉस में नजर आ चुका बॉबी एक मॉडल और एक्टर है. बॉबी को जन्म एक लड़के के रूप में हुआ था और उसके जन्म का नाम पंकज शर्मा था. पंकज लगभग 10 साल की अवस्था तक लड़कों की तरह पाला पोसा गया. लेकिन समय के साथ उसके व्यवहार में परिवर्तन आने लगा था जिसके बाद साल 2010 में उन्होंने अपना जेंडर चेंज करवाया था.
3– शिनाता सांघा (Shinata Sangha )
शिनाता दक्षिण एशिया की प्रसिद्ध ट्रांसजेंडर मॉडल में से एक है. उन्होंने अपने शरीर को पूरी तरह से लड़की में तब्दील करवाने के लिए कई तरह की सर्जरी का सहारा लिया था. आज वह कई मशहूर मैगजीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी है. आपको बता दें कि आज के समय में अपने इस कदम की वजह से उनकी कमाई करोड़ों रुपए में है.
4– ग़ज़ल धालीवाल (Gazal Dhaliwal)
बॉलीवुड में एक लेखक और अभिनेत्री के रूप में पहचान बना चुकी ग़ज़ल धालीवाल ने फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इनका जन्म पुरुष के रूप में हुआ था लेकिन बाद में बहुत ट्रांसजेंडर महिला बनी. क्योंकि उन्हें बचपन से ही ऐसा महसूस होता था कि वह एक लड़की है और इस बारे में उन्होंने अपने घर वालों को भी समझाइश दी थी. जिसके बाद कई सर्जरी का सहारा लेते हुए वह एक लड़की की तरह जिंदगी जीने का एलान कर चुकी थी.
5– निक्की चावला (Nikkiey chawla)
Nikkiey Chawla pic.twitter.com/xwAVD6lfBN
— news letter (@newslet83450621) May 23, 2022
प्रसिद्ध मॉडल निक्की लिखने में काफी खूबसूरत है. उन्हें देखकर आज कोई भी इस बात का अंदाजा नहीं लगा सकता कि वह कभी मर्द हुआ करती थी. आपको बता दें कि एक पुरुष के रूप में जन्म लेने के बाद निक्की ने साल 2009 में अपना जेंडर चेंज करवाया था. जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग में अपना करियर आजमाया. आज निक्की टीवी की मशहूर मॉडल्स में से एक है.
6–अंजली लामा (Anjali Lama )
भारत के पड़ोसी देश नेपाल में जन्मे नवीन वाहिबा ने अपना जेंडर चेंज करवा कर अपना नाम अंजली लामा रखा था. नवीन अपने इस फैसले के लिए अपने घर वालों के विरुद्ध भी गए लेकिन उन्हें अपना जेंडर चेंज करवा कर मॉडलिंग में करियर आजमाना था. जिसके बाद उन्होंने ऐसा किया और आखिरकार आज अंजलि एक प्रसिद्ध मॉडल बन चुकी है.