तेजस्वी प्रकाश भरे शो में बोली: मैं प्रेगनेंट हूं, बिग बॉस के घर में कैसे प्रेगनेंट हुई तेजस्वी?

नागिन में काम करने से पहले तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस के सीजन 15 का खिताब जीता था

एक बार ऐसा भी हुआ है कि तेजस्वी जो बात बोलती है लोग उसका कुछ और ही मीनिंग भी निकाल लेते हैं.

ऐसा कुछ हुआ जब तेजस्वी प्रकाश ने बिग बॉस के घर में कहा कि वह प्रेग्नेंट है.

इतनी बदल चुकी है ‘वीर की अरदास’ की छुटकी वीरा: देखें इन तस्वीरों में

दरअसल बिग बॉस के एक एपिसोड में सलमान खान के साथ गोविंदा नजर आए

जो घर में मौजूद सभी कंटेस्टेंट से सीधी बात करते हुए दिखाई पड़ते हैं. इसमें कई कंटेस्टेंट के मूर्खतापूर्ण बयान भी सामने आए थे.

जिसमें तेजस्वी प्रकाश करण से कहती हुई दिखाई दे रही है कि मेरे को गैस हो रही है.

जिसके बाद गोविंदा उसे गुस्सा दिखाने के लिए कहते हैं.

तब तेजस्वी उमर रियाज के पास जाती है और कहती है कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं मां बनने वाली हूं.

जिसके बाद वह काफी मूर्खतापूर्ण प्रश्न करते हुए दिखाई पड़ती है कि क्या कोई गैस से मां बन सकता है?

वेब सीरीज “आश्रम” के सेट पर हुई जमकर तोड़फोड़, डायरेक्टर पर फेंक दी गई स्याही: क्यों हो रहा है इतना वि’वाद?