बॉलीवुड के लाजवाब एक्टर सुनील शेट्टी आज भले ही फिल्मों से थोड़ी दूरी बना चुके हैं लेकिन 90 के दशक के उनके किरदार को कभी नहीं भुलाया जा सकता. सुनील शेट्टी ने अपने करियर में एक्शन के अलावा कई कॉमेडी फिल्मों में भी शानदार रोल निभाया है.
सुनील शेट्टी के डायलॉग आज भी लोगों के जेहन में है और कई लोग उनकी कॉपी करने के प्रयास भी करते हैं. आपको बता दें कि अभिनेता ने अपने करियर में तकरीबन 110 फिल्मों में काम किया जिनमें से अधिकतर फिल्मों में उन्हें लाजवाब सफलता भी हासिल हुई है.
वहीं अभिनेता ने साल 1992 में फिल्म बलवान से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा. लेकिन आपको बता दें कि एक सफल अभिनेता के साथ ही साथ सुनील शेट्टी एक सफल बिजनेसमैन भी है और उन्होंने देश की कई जगहों पर जमीन जायदाद बड़ी मात्रा में खरीदी है.
उनके पास रियल स्टेट प्रॉपर्टी काफी सारी है. साथ ही उनके नाम कई बड़े होटल और रेस्टोरेंट भी है. आपको बता दें कि सुनील शेट्टी वास्तव में एक बेहद साधारण परिवार से तालुकात रखते हैं. सुनील शेट्टी बताते हैं कि उनके पिता एक होटल में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम किया करते थे और यही उनकी कमाई का साधन था.
सुनिल शेट्टी pic.twitter.com/gqx22HlJRN
— news letter (@newslet83450621) June 1, 2022
उनके पिता जब महज 17 साल के थे तब ही उन्होंने यह काम करना शुरू कर दिया था. कई वर्षों तक सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने के बाद उनके पिता होटल का प्रबंधन संभालने लगे थे. लेकिन बाद में परिवार की किस्मत पलटी और सुनील शेट्टी ने फिल्मों में बेहतरीन नाम कमाया.
जिसके बाद उन्होंने वह होटल स्वयं खरीद लिया जहां उनके पिता सफाई कर्मचारी के तौर पर काम किया करते थे. वास्तव में एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात और कोई नहीं हो सकती! और निश्चित ही सुनील शेट्टी के पिता ने भी इस क्षण में गर्व महसूस किया होगा.