अगर आप 90 के दशक की फिल्मों के विलेन के बारे में कल्पना करें तो आपके दिमाग में ‘आई एम ए बैड मैन’ का डायलॉग तो जरूर आता होगा. आज हम बात करने जा रहे हैं इस डायलॉग के मालिक अभिनेता के बारे में जिन्होंने अपनी कलाकारी में इतना खुद को झोंक दिया कि चारों तरफ उनकी छवि एक बुरे और खतरनाक इंसान के तौर पर उभर गई.
हम बात करने जा रहे हैं अभिनेता गुलशन ग्रोवर के बारे में जिन्होंने 90 के दशक की फिल्मों में शानदार विलेन का रोल अदा किया है. गुलशन की हर फिल्म में किरदार इतना शानदार रहा है कि लोग असल जिंदगी में भी उन्हें विलेन समझने लगे. लेकिन असल जिंदगी में गुलशन ग्रोवर की पर्सनैलिटी बहुत अलग है और शायद कुछ ऐसी खासियत भी है जो किसी और अभिनेता में नहीं हो सकती.
गुलशन ग्रोवर बताते हैं कि उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का काफी ज्यादा शौक रहा है लेकिन उन्होंने कभी यह नहीं सोचा था कि एक्टिंग नहीं अपना करियर बनाएंगे. वह बचपन से ही नाटकों में भाग लेने लगे थे लेकिन सिर्फ मनोरंजन के लिए ऐसा किया करते थे. लेकिन किस्मत कब किसने देखी है! और गुलशन का यह शौक उनकी जिंदगी बना गया.
अपनी आंखों में सपना लिए गुलशन ग्रोवर हर नौसिखिये की तरह एक मुंबई पहुंच गए. जिसके बाद उन्होंने एक एक्टिंग स्टूडियो में दाखिला ले लिया. लेकिन गुलशन तो बचपन से ही एक्टिंग से अपना तालुकात रखते थे ऐसे में बहुत ही कम समय में गुलशन ने एक्टिंग की सभी बारीकियों को जान लिया था. खास बात यह रही कि जिस स्टूडियो में गुलशन ग्रोवर सीखने गए थे कम समय में वहां के टीचर बन गए.
जिसके बाद फिल्मों में रोल पाने के लिए गुलशन ग्रोवर अपने स्टूडेंट्स को एक्टिंग सिखाते भी थे और खुद ऑडिशन भी देने जाया करते थे. कुछ समय के लिए उनको स्ट्रगल करना पड़ा लेकिन बहुत कम समय में उनको सफलता हासिल हो गई. जिसके बाद गुलशन ग्रोवर ने साल 1980 में आई फिल्म ‘हम पांच’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की.
लेकिन इस बात पर कोई रो राय ही नहीं है कि गुलशन ग्रोवर की गिनती हमेशा से बॉलीवुड के सबसे मंजे हुए अभिनेताओं में से होती रही है. यहां तक कि गुलशन ग्रोवर जहां भी मन करता एक्टिंग में दिलचस्पी रखने वाले लोगों को एक्टिंग सिखाने लगते. उन्होंने बहुत से लोगों से खाई है जो आज बॉलीवुड में और अन्य कई स्थानों पर कला का लोहा मनवा चुके हैं.
गुलशन ग्रोवर से कई बार यह क्वेश्चन भी पूछा गया है कि एक अच्छा विलन बनने के लिए क्या करना चाहिए? जिसके जवाब में उनका कहना है कि यदि किसी को भी एक अच्छा विलन बनना है तो सबसे पहले उसे एक अच्छा अभिनेता बनना पड़ेगा ताकि वह हर रोल को अपने जहन में उतार सके.