आपको फिल्म शोले का यह डायलॉग तो जरूर याद होगा ! अरे ओ सांभा कितने आदमी थे ? और हो भी क्यों ना फिल्म शोले का गब्बर और सांभा का यह सवांद तो लोगों के बीच आज भी बहुत पॉपुलर है और लोग इसे बढ़-चढ़कर याद करते हैं.
लेकिन आज हम शोले के गब्बर के बारे में बात करने के बजाय बात करने वाले हैं सांभा के बारे में. सांभा यानी कि मेक मोहन जिनका असली नाम मोहन मकिजानी है.
अब मोहन मकिजानी साहब हमारे बीच नहीं हैं और उन्होंने साल 2010 में ही दुनिया को अलविदा कह दिया था. लेकिन वह अपने पीछे अपनी कला की उन यादों को छोड़कर चले गए जिन्हें आज भी बखूबी याद किया जाता है.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि मेक मोहन के पास एक सफल फिल्मी करियर रहा था जिसके चलते उन्होंने अच्छा खासा नाम कमाया था. लेकिन उनके परिवार के सदस्यों को और खासकर उनके बच्चों को इतना कोई याद नहीं करता और शायद उन्हें कोई जानता भी नहीं है।
View this post on Instagram
इसलिए आज हम चर्चा करने जा रहे हैं सांभा यानी कि मेक मोहन के बच्चों के बारे में. क्योंकि सांभा के बच्चे फिल्म जगत में बखूबी एक्टिव हैं लेकिन उन्हें वह नाम नहीं मिल पा रहा जिसके वह हकदार हैं.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि मेक मोहन की पत्नी का नाम मिन्नी है. अपने दांपत्य जीवन में मेक मोहन तीन बच्चों के पिता बने जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है. मेक मोहन की बड़ी बेटी का नाम मंजरी मकिजानी है और दूसरी का नाम विनीति मकिजानी है. वहीं उनके बेटे का नाम विक्रांत मकिजानी है.
View this post on Instagram
मोहन की बेटी मंजरी एक फिल्म निर्माता है और मुख्य रूप से उन्हें शॉर्ट फिल्म्स के निर्माण के लिए जाना जाता है. साल 2012 में ‘द लास्ट मार्बल’ और साल 2014 में ‘द कॉर्नर टेबल’ में उनके काम को काफी ज्यादा सराहना मिली थी. इसके साथ ही साथ दोनों ही बहने अब तक कई सक्सेसफुल फिल्मों का निर्देशन कर चुकी है.
View this post on Instagram
दोनों ही बहने अपने पिता से बनाए गए प्रोडक्शन हाउस Mac Productions के जरिए फिल्में प्रोड्यूस भी करती है और यही उनके पिता मेट मोहन का सपना भी था. दोनों ही बहनें सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अक्सर कई तस्वीरें पोस्ट करती रहती है.