मित्रों आज हम आपको रविवार 19 जून का राशिफल बताने जा रहे हैं. जैसा कि आप सभी जानते हैं राशिफल किसी भी व्यक्ति के जीवन में काफी महत्वपूर्ण होता है. यह व्यक्ति के जीवन में परिवर्तित होने वाली ग्रह स्थिति को दर्शाता है.
साथ ही यह व्यक्ति के जीवन में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की संभावना भी व्यक्त करता है. इससे किसी भी व्यक्ति के महत्वपूर्ण कार्य जैसे कि विवाह, व्यवसाय पढ़ाई आदि से संबंधित संभावित सूचना प्राप्त होती है. इसीलिए आप भी पढ़िए आज का अपनी राशि के अनुसार राशिफल –
मेष राशि (Aries)- (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ):- विपरीत परिस्थितियों के बावजूद समस्याओं पर नियंत्रण पा लेंगे. पुराने मित्र जनों से मुलाकात हो सकती है. अपने बच्चों की संगति का खास खयाल रखें. किसी परिजन या रिश्तेदार के विवाह की तैयारी हो सकती है. आज आपका स्वास्थ्य भी उत्तम बना रहेगा. महत्वपूर्ण निवेश की योजना बना सकते हैं. सामाजिक स्थिति उत्तम बनी रहेगी.
वृषभ राशि (Taurus)- (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो, ब, बो):- पैतृक संपत्ति को लेकर उत्पन्न किसी प्रकार के विवाद समाप्त हो सकते हैं. अधूरे कार्यों को पूरा करने के प्रयास करेंगे. परिवार जनों के बीच अच्छा सामंजस्य बना रहेगा. प्रेमी जन के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. व्यवसाय संबंधित किसी कार्य में खर्चा करना पड़ सकता है.
मिथुन राशि (Gemini)- (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह):- उच्च अधिकारियों के प्रति अपना व्यवहार अच्छा बनाए रखें. पिता के स्वास्थ्य की चिंता उत्पन्न हो सकती है. स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का विचार बना सकते हैं. अपने मित्र जनों के प्रति सम्यक व्यवहार बनाए रखें. स्वास्थ्य का ख्याल रखें.
कर्क राशि (Cancer)- (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो):- कार्य क्षेत्र में अतिरिक्त ध्यान देने की आवश्यकता है. अपने व्यवहार में अहंकार ना रखें अन्यथा समस्या का सामना करना पड़ सकता है. दूसरों के मामले में हस्तक्षेप बिल्कुल ना करें. समय का सदुपयोग करें, फालतू कार्य आप को नुकसान पहुंचा सकते हैं. मौसम परिवर्तन का विशेष ध्यान रखें.
सिंह राशि (Leo)- (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे):- अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ सकती है. यात्राओं के माध्यम से लाभ प्राप्त होगा. आय के नए विकल्प सामने आएंगे. छोटे-मोटे कामों से निपटने हेतु दिन काफी अच्छा है. व्यवसाय क्षेत्र में आप की स्थिति मजबूत बनी रहेगी. छात्र वर्ग को शिक्षा में उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे.
कन्या राशि (Virgo)- (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो):- आज आपको अपने विरोधी भी अपने अनुकूल प्रतीत होंगे. धार्मिक कार्यों में आस्थावान बने रहेंगे. मधुमेह से पीड़ित लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना चाहिए. परिवार में आपका प्रभाव बढ़ेगा. दिनचर्या थोड़ी अस्त-व्यस्त हो सकती है.
तुला राशि (Libra)- (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते):- वैवाहिक जीवन में पर्याप्त समय देने का प्रयास करें. आपकी कोई मनोकामना पूर्ण होने की संभावना है. अपने भोजन का विशेष ध्यान रखें अन्यथा स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. व्यवसायिक साझेदारों के प्रति आप के विश्वास में कमी हो सकती है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)- (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू):- आप की विचारधारा से अल’गाव की भावना उत्पन्न हो सकती है. इसीलिए अपने व्यवहार में नरमी बनाए रखें. युवाओं को अपने करियर में अच्छे विकल्प प्राप्त हो सकते हैं. खराब स्वास्थ्य के चलते बेचैनी महसूस हो सकती है. धन संबंधित मामलों के लिए यह दिन काफी अच्छा है.
धनु राशि (Sagittarius)- (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे):- आज आपका मूड अच्छा रहेगा. घर में अधिकाधिक समय बिताने का प्रयास करेंगे. मनोरंजन में भी काफी रुचि लेंगे. व्यापार विस्तार की योजना बना सकते हैं. परिवार में मांगलिक आयोजन हो सकते हैं.
मकर राशि (Capricorn)- (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी):- नौकरीपेशा लोगों में तनाव की समस्या हो सकती है. अपने परिवार जनों की भावनाओं का ध्यान रखें. व्यवहार में नरमी बनाए रखें अन्यथा गुस्से के चलते आपके काम बिगड़ सकते हैं. छात्रों को पढ़ाई में असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. रियल एस्टेट से जुड़े कारोबार में सोच समझकर निवेश करें.
कुंभ राशि (Aquarius)- (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा):- अपने प्रदर्शन के चलते कार्य क्षेत्र में प्रशंसा के पात्र बने रहेंगे. किसी उत्सव को लेकर विशेष यात्रा कर सकते हैं. अपने जीवन साथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें. अपनी मेहनत और योग्यता पर यकीन कायम रखें. सरकारी कार्यों से जुड़ी समस्याएं दूर होगी.
मीन राशि (Pisces)- (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची):- अपनी महत्वपूर्ण चीजों का ध्यान रखें अन्यथा कुछ महत्वपूर्ण चीज खो जाने की संभावना है. दूसरों के प्रभाव में बिल्कुल नहीं रहे. धन को लेकर समस्या उत्पन्न हो सकती है. मित्र जनों के साथ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. खानपान का विशेष ध्यान रखें. अन्यथा गैस और एसिडिटी जैसी चीजों का सामना करना पड़ सकता है. आज आपने रविवार 19 जून की सभी राशियों का राशिफल पढ़ा.
आपको 19 जून का आज का यह राशिफल कैसा लगा? हमें कमेंट कर के ज़रूर बताएं व इस राशिफल को अपने परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
नोट: आपकी कुंडली और राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही या होने वाली घटनाओं में आज राशिफल 19 जून 2022 से कुछ अंतर या भिन्नता हो सकती है. पूरी जानकारी के लिए आप किसी ज्योतिष या पंडित से सम्पर्क कर सकते है.