बॉलीवुड के ‘किंग खान’ शाहरुख खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. उन्होंने अपनी उम्दा कलाकारी के बदौलत दुनिया भर में नाम कमाया है और लोगों का प्यार प्राप्त किया है. शायद आपको पता ना हों लेकिन शाहरुख खान साल 2021 में दुनिया के सबसे लोकप्रिय व्यक्तियों की लिस्ट में 26वें स्थान पर है.
अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि किंग खान की फैन फॉलोइंग कितनी जबरदस्त है ! उन्हें देखने वालों का और उनसे मिलने वालों का मानों तांता ही लगा रहता है. जिसके चलते वह अक्सर चर्चा का विषय बने रहते हैं. इसी के साथ ही साथ उनसे जुड़े किस्से भी अक्सर सुर्खियां बटोरते नजर है.
ऐसा ही एक किस्सा इन दिनों सोशल मीडिया पर और वायरल हो रहा है जो शाहरुख खान और मुकेश अंबानी के बेटे से जुड़ा है. आपको बता दें कि अंबानी परिवार के साथ शाहरुख खान के रिश्ते काफी बेहतर है और शाहरुख खान अक्सर अंबानी परिवार के साथ नजर आते हैं. कई पार्टियों और इवेंट के दौरान भी दोनों को साथ देखा जा सकता है.
ऐसा ही कुछ कुछ समय पहले भी हुआ जब एक पार्टी के दौरान शाहरुख खान अंबानी परिवार के साथ शिरकत करते हुए नजर आए. बताया जा रहा है कि इस पार्टी में अंबानी परिवार के बेटे अनंत अंबानी भी आए हुए थे. लेकिन तभी शाहरुख खान और अनंत अंबानी के बीच में किसी बात को लेकर थोड़ी तू तू मैं मैं हो गई.
हालांकि असल बात क्या हुई यह तो पता नहीं चल सका है ! लेकिन बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की कोई बात अनंत अंबानी को पसंद नहीं आई. जिसके चलते हैं अनंत अंबानी ने हाथों-हाथ ही शाहरुख खान को जवाब दे दिया और दोनों के बीच में वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई.
दरअसल किसी बात को लेकर दोनों के अहंकार आपस में टकरा गए और कहासुनी की स्थिति उत्पन्न हुई. जिसके चलते दोनों ही मीडिया में सुर्खियों का विषय बन गए.