लंबे समय से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाला दुनिया का सबसे लंबा चलने वाला कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा घर घर की पसंद है. ये शो तकरीबन 14 सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है और इसकी टीआरपी आज भी बरकरार है.
हालांकि इस लंबे समय काल में कई कलाकारों ने इस शो को अलविदा भी कह दिया है जिसके चलते इसकी चमक हल्की कम हुई है. शो छोड़ चूके किरदारों में मुख्य रूप से जिन्हें याद किया जाता है वह है इस शो की जान दयाबेन. जिनके बोलने का लहजा और कॉमेडी स्टाइल लोगों को इतनी पसंद है कि लोग किसी भी सूरत में दया बेन को शो में वापस देखना चाहते हैं.
हालांकि मूल रूप से दया बेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वाकानी साल 2017 में ही शो को अलविदा कह चुकी है. कई बार ऐसी खबरें भी सामने आई की एक ब्रेक के बाद दिशा वकानी ही शो में दयाबेन के तौर पर दोबारा नजर आएंगी.
लेकिन हर बार यह महज अफवाहें ही साबित हुई और ऐसा लगता है कि अब दिशा वकानी कभी भी दयाबेन के तौर पर दोबारा नजर नहीं आएंगी. इसी कड़ी में यह खबर भी सामने आ रही है कि दिशा वकानी की जगह शो मेकर्स ने किसी को रिप्लेस कर दिया है और अन्य अदाकारा उनकी जगह नजर आने वाली है.
View this post on Instagram
हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि दिशा वकानी के शो छोड़ने के बाद से ही दयाबेन की तलाश जारी थी लेकिन कोई अभिनेत्री इस किरदार के लिए फिट नहीं बैठ रही थी.
View this post on Instagram
यह अभिनेत्री होगी नई दयाबेन
लेकिन अब दयाबेन की तलाश पूरी हो चुकी है और बताया जा रहा है कि 90 के दशक की सिटकोम ‘हम पांच’ में स्वीटी माथुर का यादगार रोल निभा चुकी अभिनेत्री राखी विजन को नयी दया बेन के लिए चुना गया है. राखी को लॉन्च करने की पूरी तैयारी हो चुकी है और जल्द ही वह पर्दे पर नजर आएगी.