ऐसा ही एक वाकया भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में हुए दूसरे वनडे इंटरनेशनल के दौरान हुआ, जिससे टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और अंपायर के बीच बीच-बचाव हो गया. मोहम्मद सिराज पर उनके इस कृत्य के लिए मैच फीस का जुर्माना लगाया जा सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दरअसल मैच के अंपायर वीरेंद्र शर्मा से बेहद नाखुश थे।
LIVE मैच में अंपायर से बहस करने लगे सिराज
अंपायर वीरेंद्र शर्मा और मोहम्मद सिराज के बीच हुई झड़प #mohammedsiraj #virendrasharma #umpire #INDvsSA #IndvsSAodi pic.twitter.com/k3kU0IyuAm
— Shilpi sharma (@Itsshilpisharma) October 9, 2022
दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच रांची में हो रहे दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के दौरान तापमान में नाटकीय रूप से वृद्धि हुई। दक्षिण अफ्रीका की पारी का 48वां ओवर करने के लिए मोहम्मद सिराज ने खेल में प्रवेश किया। मोहम्मद सिराज के ओवर की दूसरी गेंद पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज केशव महाराज आउट हो गए और गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथ में जा लगी.
बहुत तेज थ्रो फेंका सिराज ने
उसके बाद, संजू सैमसन ने गेंद को मोहम्मद सिराज को वापस दे दिया, जिन्होंने डेविड मिलर को रन आउट करने का प्रयास किया क्योंकि वह नॉन-स्ट्राइकर छोर पर क्रीज से बाहर निकले और उसे जोर से फेंका। मोहम्मद सिराज का थ्रो बाउंड्री के बाहर जाकर स्टंप्स से चूक गया। इसके बाद मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका को बाई बाई कर दिया।
इससे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज उग्र हो गए और मैदान के बीच में अंपायर से भिड़ गए। इसके बाद टीम इंडिया के कप्तान शिखर धवन ने बीच-बचाव करते हुए विवाद को सुलझा लिया। सोशल मीडिया पर इस घटना की फुटेज जंगल में आग की तरह फैल रही है.