दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम खेलने उतरी. टॉस जीतकर कप्तान शिखर धवन ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस खेल के लिए दक्षिण अफ्रीका के कप्तान डेविड वार्नर थे। भारत ने अच्छी गेंदबाजी की और 66 रन पर आधी टीम को लौटा दिया।
ICYMI! @imkuldeep18 & Shahbaz Ahmed hit the woodwork! 👌 👌 #TeamIndia
South Africa lose Andile Phehlukwayo & Heinrich Klaasen.
Follow the match 👉 https://t.co/XyFdjVrL7K
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/U8r2N7jYai
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
कप्तान ने अपना पांचवां विकेट गंवाया। कमाल की बात यह थी कि वह क्लीन बोल्ड होने के बाद भी मैदान छोड़ने से हिचकते दिखे। मंगलवार को भारतीय टीम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम में सस्ते में वापसी करने का प्रदर्शन किया। मोहम्मद सिराज ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए प्रोटियाज टीम को शुरुआती झटका दिया।
.@ShreyasIyer15 goes FOUR, FOUR straight down the ground! 👌👌 #INDvSA #TeamIndia inching closer to the target 👍
Follow the match ▶️ https://t.co/fi5L0fWg0d
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @starsportsindia pic.twitter.com/qcVTTpMFgt
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
वाशिंगटन सुंदर ने भी कड़ी मेहनत की। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान मिलर एक गेंद से पूरी तरह बौखला गए। हैरानी की बात यह है कि क्लीन बोल्ड होने के बाद भी वह आउट हो गए, जब थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट करार दे दिया।
South Africa 4⃣ down!
Shahbaz Ahmed dismisses Aiden Markram, courtesy a sharp catch from @IamSanjuSamson. 👍 👍 #TeamIndia
Follow the match 👉 https://t.co/XyFdjV9BTC
Don’t miss the LIVE coverage of the #INDvSA match on @StarSportsIndia. pic.twitter.com/ZGofSLmoln
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
बोल्ड होने पर मिलर कुछ समझ नहीं पाए
Vice-captain @ShreyasIyer15 finishes off in style! 💥
An all-around performance from #TeamIndia to win the final #INDvSA ODI and clinch the series 2⃣-1⃣. 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/fi5L0fWg0d pic.twitter.com/7PwScwECod
— BCCI (@BCCI) October 11, 2022
सुंदर के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर मिलर लग गए, जो दक्षिण अफ्रीका की पारी का हिस्सा थी। उन्होंने ऐसी गेंद फेंकी जिससे मिलर पूरी तरह चूक गए। जो कुछ हुआ उससे मिलर चकरा गया क्योंकि गेंद अचानक एक टच लो होने के दौरान विकेट पर लग गई। मिलर के कदम धीरे-धीरे बढ़ते जा रहे थे और वह जाने से हिचकिचा रहा था। थर्ड अंपायर से फील्ड अंपायर ने सलाह ली। टीवी रिप्ले देखने से साफ था कि गेंद स्टंप से टकराकर गिर गई।