ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपने लाइनअप में काफी बदलाव किया है। दरअसल, टीम ने अफ्रीका के चोटिल ऑलराउंडर ड्वेन प्रीटोरियस की जगह एक नए खिलाड़ी को शामिल करने की घोषणा की है। टीम द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मार्को जेनसन उनकी जगह लेंगे।
भारत के खिलाफ मैच के दौरान चोटिल हुए थे ड्वेन प्रिटोरियस
भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान ऑल-अराउंड खिलाड़ी ड्वेन प्रिटोरियस ने अपना अंगूठा चकनाचूर कर दिया। परिणामस्वरूप वह एकदिवसीय श्रृंखला में भाग नहीं ले सके। और इसी वजह से उन्हें टी 20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बहार का रास्ता देखना पड़ा है।
SQUAD UPDATE 🚨
Marco Jansen has been included in the #Proteas 15-man #T20WorldCup squad. He replaces the injured Dwaine Pretorius.
Lizaad Williams has been called up to replace Jansen amongst the travelling reserves.#BePartOfIt pic.twitter.com/zbAyA8zZtc
— Proteas Men (@ProteasMenCSA) October 12, 2022
भारत के खिलाफ तीसरे एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में यान्सेन को दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने का मौका दिया गया था। तीसरे वनडे के दौरान 5.1 ओवर में 43 रन देकर यानसेन कोई विकेट लेने में नाकाम रहे। आपको बता दें कि भारतीय टीम को इस गेम को जीतने के लिए सिर्फ 100 रन बनाने थे।
टी 20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच 24 अक्टूबर 2022 को है
22 वर्षीय ने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय, तीन वनडे और सात टेस्ट मैचों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया है। टी20 विश्व कप की दक्षिण अफ्रीकी टीम अपने शुरुआती मैच के लिए 24 अक्टूबर को होबार्ट में मैदान पर उतरेगी। दक्षिण अफ्रीका पहले दौर में ग्रुप की शीर्ष टीम से खेलेगी।