भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 मैच से पहले पाकिस्तान के मीम किंग मोमिन साकिब ने दोनों देशों के समर्थकों से खास अपील जारी की है.
मोमिन साकिब वही शख्स हैं जिनका “ओ भाई मारो मुझे मारो” वीडियो वायरल हुआ था और उन्हें मशहूर कर दिया था। सोशल मीडिया पर मोमिन अक्सर कॉमेडिक वीडियो शेयर करती रहती हैं।
इस रोमांचक खेल से पहले, मोमिन साकिब ने मीडिया से कहा कि “पाकिस्तान और भारत में प्रशंसक काफी निराश हैं कि कही बारिश नहीं हो जाए।”
मैंने उन्हें बताया कि अगर बारिश भी हुई तो हम खुद पानी निकाल देंगे क्योंकि पाकिस्तान और भारत के लोगों ने बाल्टी और वाइपर भेजे हैं। बारिश नहीं होगी, मुझे यकीन है। पाकिस्तान और भारत के बीच शानदार मुकाबला होगा।
#WATCH | Pakistani comedian Momin Saqib’s hilarious interview ahead of India, Pakistan clash in ICC World T20, in Melbourne, Australia pic.twitter.com/szszOrtjWX
— ANI (@ANI) October 23, 2022
मोमिन साकिब इंग्लैंड में रहते हैं। वह लंदन में रहता है और 2017-18 शैक्षणिक वर्ष के लिए किंग्स कॉलेज के छात्र संघ के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की हार के बाद भी उनकी फुटेज वायरल हुई थी. इसमें वह पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर तारीफ कर रहे थे। वह अपनी फिल्मों के जरिए सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरते रहते हैं. हाल के भारत-पाक खेल के दौरान, उन्होंने कई मनोरंजक फुटेज भी पोस्ट किए।