भारत और पाकिस्तान ने आज ऑस्ट्रेलिया में हो रहे टी20 विश्व कप 2022 के हिस्से के रूप में एक मैच में मुकाबला किया। इस हाई-स्टेक प्रतियोगिता में कई दिलचस्प दृश्य देखने को मिले। मैच का टॉस जीतकर भारत ने गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उनके मुख्य प्लेयर बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान सस्ते में ही आउट हो गए।
इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 159 का स्कोर बनाया। भारत ने आखिरी गेंद पर मैच जीतकर जवाब दिया। भारत की सफलता की कुंजी विराट कोहली का 82 रन का प्रदर्शन था। कोहली का प्रदर्शन इतना शानदार था कि इतिहास के पन्नों में ये यादगार हो गया।
विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने पहले तीन विकेट गंवाने के बाद भारत-पाकिस्तान के इस खेल में पारी की शुरुआत की। इस पारी में कोहली ने 53 गेंदों पर 83 रन बनाने के अलावा 6 चौके और 4 छक्के लगाए। विराट कोहली और हार्दिक पंड्या की जोड़ी ने भारतीय टीम को ऐसी मजबूती प्रदान की कि वो जीत में बदल कर ही मानी।
What it meant to win at The G! 💪🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/mc9useyHwY #TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK | @imVkohli pic.twitter.com/A1uFG5Lbxr
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
वहीं, मैच के बाद विराट कोहली फूट-फूट कर रो पड़े और समर्थकों का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि जब मुझे लगता था कि मेरी मोहाली की पारी बेहतरीन थी, तब से वे मेरी पसंदीदा बन गई हैं।
Bromance ♥️🫂🤝🏼#TeamIndia | #T20WorldCup | #INDvPAK | @ImRo45 | @imVkohli pic.twitter.com/gjDQcu0Ppn
— BCCI (@BCCI) October 23, 2022
उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या और मैंने हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी के खिलाफ हमले की रणनीति पर सहयोग किया था, जिसे हमने वहां अंजाम दिया था। इस खेल में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कोहली को मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।