अंग्रेजी में बोलने या लिखने वाले पाकिस्तानी क्रिकेटरों का अक्सर मजाक उड़ाया जाता है। पाकिस्तानी क्रिकेटर अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट या खेल के बाद कमेंटेटरों के साथ बातचीत के लिए ट्रोलिंग प्राप्त करते हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस समय शातिर ऑनलाइन ट्रोलिंग के निशाने पर हैं।
लोगों ने सात साल पहले के उनके ट्वीट को देखा, जिसमें उन्होंने जिम्बाब्वे की गलत वर्तनी भी लिखी थी। दिलचस्प है कि कई यूजर्स इस ट्वीट से जिम्बाब्वे की पाकिस्तान पर जीत को टी20 वर्ल्ड कप मैच में जोड़ रहे हैं।
पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ी
टी20 वर्ल्ड कप में इस समय पाकिस्तान की जीत नहीं हो रही है. उन्हें शुरुआती गेम में भारत से हार मिली थी और जिम्बाब्वे के बाद से उनकी मुश्किलें और भी खराब हो गई हैं। उसे अब बचे हुए मैच जीतने के अलावा अन्य टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना होगा। इस दौरान टीम के कप्तान बाबर आजम का जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है.
बाबर को किया जा रहा सभी जगह ट्रोल
Welcome zimbaway
— Babar Azam (@babarazam258) May 19, 2015
सात साल पहले का बाबर आजम का ट्वीट लोकप्रिय हो गया है। बाबर ने इसमें सिर्फ अंग्रेजी वाक्यांश “वेलकम जिम्बाब्वे” का इस्तेमाल किया था। बाबर की लिखावट में जिम्बाब्वे की स्पेलिंग गलत थी। इस वजह से उन्हें काफी शातिर ट्रोलिंग भी मिल रही है।
ye jo tumne zimbabwe ki galat spelling likhi hai uska badla liya hai un ne
— Tatya Vinchu (@TatyaVinc) October 28, 2022
Zimbabwe: pic.twitter.com/TR6ZiQBO6W
— Professor ngl राजा बाबू 🥳🌈 (@GaurangBhardwa1) October 27, 2022
कुछ यूजर्स ने इसे ताजा गेम में पाकिस्तान की हार से जोड़ा है। आपको बता दें कि जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान की तरह मजबूत मानी जाने वाली टीम पर एक रन से सबसे हालिया मैच जीता। नतीजतन लोगों के पास अब बाबर को ट्रोल करने की एक और वजह है।
zimbabwe की स्पेलिंग लिखने में कर दी गलती
बाबर ने मई 2015 में यह ट्वीट किया था। इसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया। दोनों टीमों ने सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला में भाग लिया। यह बाबर आजम का जिम्बाब्वे की टीम को पाकिस्तान पहुंचने पर बधाई देने वाला ट्वीट था। ‘Welcome zimbaway.’, बाबर ने लिखा। इस ट्वीट से बाबर को जमकर ट्रोल किया जा रहा है.