हमने पहले भी यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार पूछे गए घुमावदार प्रश्नों के बारे में बात की है. यहां कुछ लोगों के मन में यह संकोच बैठ जाता है कि क्या यूपीएससी के इंटरव्यू में केवल ऐसे पहेलीनुमा प्रश्न भी पूछे जाते हैं?
ऐसा नहीं है मित्रों! यहां चर्चा किए जाने वाले पहेलीनुमा प्रश्न कई वर्षों से अलग-अलग इंटरव्यू में पूछे गए वह प्रश्न है जिनके बारे में चयनित परीक्षार्थी बताते हैं. आज हम फिर से ऐसे ही कुछ मजेदार प्रश्नों के बारे में बात करने जा रहे हैं.
- प्रश्न-वह कौन सी चीज है जिसके फटने पर कोई आवाज नहीं आती है?
- उत्तर- दूध. यह बड़ा ही रोचक और आसान प्रश्न है.दूध ही एकमात्र ऐसी वस्तु है जिसके फटने पर कोई आवाज नहीं आती है.
- प्रश्न- वह क्या है जो बच्चों को जवान और जवान को बूढ़ा बना देती है?
- उत्तर- इसका सही जवाब होगा “उम्र”. क्योंकि उम्र से ही एक छोटा बच्चा जवान बनता है और एक जवान व्यक्ति उम्र के साथ बूढ़ा हो जाता है.
- प्रश्न- वह कौन सी वस्तु है जो महीने में एक बार आती है और 24 घंटे बाद चली जाती है, उसके बाद दोबारा कभी नहीं आती?
- उत्तर- तारीख 1 महीने में केवल एक बार आती है और 24 घंटे बाद चली भी जाती है. एक बार जो तारीख चली जाती है वह कभी भी दोबारा नहीं आती है.
- प्रश्न-वह कौन सी वस्तु है जिसे लड़कियां साल में केवल एक बार खरीदती है?
- उत्तर- राखी की एकमात्र ऐसी वस्तु है जिसे लड़कियां केवल वर्ष में एक बार राखी के अवसर पर अपने भाई को बांधने हेतु खरीदती है.
- प्रश्न-ऐसी क्या चीज है जो पुरुषों में बढ़ती है लेकिन महिलाओं में कभी नहीं बढ़ती?
- उत्तर- दाढ़ी और मूंछें पुरुषों में लगातार बढ़ती है, लेकिन महिलाओं की दाढ़ी मूछें नहीं होती है इसलिए महिलाओं में यह नहीं बढ़ती.
- प्रश्न-एक ऐसा नाम बताइए जिसमें एक फल, एक फूल और एक मिठाई तीनों का नाम आता हो?
- उत्तर- इसका जवाब तो बड़ा मजेदार है. इसका सही जवाब होगा गुलाब जामुन. गुलाब एक फूल है, जामुन एक फल है और गुलाब जामुन संयुक्त रुप से एक मिठाई है.
- प्रश्न-आप किसकी मां के बाप के बेटे हो?
- उत्तर- इसका सही जवाब होगा कि आप अपने भांजे या भांजी की मां के बाप के बेटे हो.
- प्रश्न- एक ऐसा नाम बताइए जो देखने में किसी मछली का नाम प्रतीत होता है लेकिन वास्तव में तो मछली का नाम नहीं है?
- उत्तर- “Selfish” एक ऐसा शब्द है जो देखने में मछली के नाम जैसा लग रहा है लेकिन इसका मतलब स्वार्थी होता है.
- प्रश्न-ऐसी कौन सी चीज है जिसे आप जितना खींचेंगे वह उतना ही छोटी होगी?
- उत्तर- इस प्रश्न का सही जवाब होगा “सिगरेट”. आप सिगरेट को जितना ज्यादा खींचे गए वह उतनी ही जल्दी छोटी हो जाएगी.
- प्रश्न- एक ऐसी चीज का नाम बताइए जिससे आप खा भी सकते हैं और पहन भी सकते हैं?
- उत्तर- लौंग. जी हां मित्रों लौंग को हम कानों में पहन भी सकते हैं और एक प्रकार के लौंग को हम खा भी सकते हैं.
- प्रश्न- एक बच्चा पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ लेकिन फिर भी वो पाकिस्तानी नहीं है. यह कैसे संभव है?
- उत्तर- कुछ परीक्षार्थी इसे देखकर सोच में पड़ जाएंगे कि आखिर ऐसा कैसे संभव है? इसका सही जवाब है कि जो वह बच्चा पैदा हुआ था तब बंटवारा नहीं हो रखा था यानी कि पाकिस्तान का वजूद नहीं था.