धनतेरस का पर्व इस वर्ष 2 नवंबर को है. धनतेरस के साथ ही दीपावली के पर्व का आगमन हो जाएगा. जैसा कि नाम से ही विदित है “धन की तेरस”, इसलिए हमें धनतेरस से पहले अपने आसपास की कुछ अनावश्यक वस्तु है घर से हटा देनी चाहिए. इनके घर में रखे होने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है जोकि नुकसानदायक हो सकता है. अपने चारों ओर की बढ़िया तरीके से साफ सफाई कर ले और मां लक्ष्मी सहित भगवान धन्वंतरी और कुबेर महाराज को प्रसन्न करने के लिए पूजा अर्चना करें. ताकि आपके जीवन में भी धन संबंधित सभी विकार जल्दी ही दूर हो.
सर्वप्रथम करें गंगाजल का छिड़काव- धनतेरस से पहले ही आप अपने घर एवं आसपास की सफाई कर ले. सफाई के पश्चात आवश्यक रूप से धनतेरस से पहले ही आप अपने घर में गंगाजल का छिड़काव कर ले. यदि आपके पास गंगा जल उपलब्ध नहीं है तो आप गोमूत्र का भी छिड़काव कर सकते हैं. लेकिन कोशिश यही करें कि गंगाजल का ही उपयोग करें. इससे आपको तुरंत ही घर में एक सकारात्मक ऊर्जा महसूस होगी.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
जानिए धनतेरस से पहले कौन-कौन सी अनावश्यक वस्तुएं हटा देनी चाहिेए?-
1-घर में इकट्ठा किया हुआ कूड़ा- कबाड़- कुछ लोग दिवाली पर्व से पहले घर की साफ सफाई तो कर लेते हैं लेकिन घर में कबाड़ इकट्ठा करके रख देते हैं. ध्यान रखें कि दीपावली पर्व से पहले यानी कि धनतेरस से भी पहले आप अपने घर से सारा कूड़ा और कबाड़ बाहर कर दें. घर में इकट्ठा किया हुआ कबाड़ नकारात्मक ऊर्जा का सूचक है इसलिए इसको घर से बाहर कर देना ही अच्छा है.
2-टूटी हुई खाट,कुर्सीयां- घर में धनतेरस से पहले टूटी फूटी खाट आदि को भी घर से बाहर करना आवश्यक है. गलती से भी त्योहार से पहले सभी के सामने टूटी हुई खाट ना रखी रहने दे. यदि आप इसे बदल नहीं सकते तो खाट की मरम्मत करवा लीजिए ताकि उसकी जर्जर स्थिति में सुधार हो सके.
3-टुटा कांच, बंद घड़ी आदि- धनतेरस से पहले आवश्यक रूप से घर में से टूटे हुए कंघे, टूटा कांच, बंद पड़ी घड़ियां और पुराने कैलेंडर हटा दे. गलती से भी घर में टूटे कांच और बंद घड़ी तो होनी ही नहीं चाहिए. यह बड़े ही अशुभ माने जाते हैं इसलिए आप अपने घर से इन सभी चीजों को बाहर फेंक दे. यदि आप घड़ी नई नहीं ला सकते तो कम से कम बंद पड़ी घड़ी में सेल अवश्य डाल दें.
4-लोहे का कबाड़- धनतेरस के दिन लोहा खरीदने की गलती आप कभी नहीं करें लेकिन यदि आपके घर में लोहे का कबाड़ पड़ा है तो आप धनतेरस के दिन इसे किसी को दान कर दे. धनतेरस के दिन लोहे का दान अत्यंत शुभ माना गया है इससे शनि देव प्रसन्न होते हैं और अपनी वक्र दृष्टि से आपके परिवार को मुक्त करते हैं.
5-उधारी का लेन देन- मित्रों धनतेरस के दिन आप आवश्यक रूप से याद रखिए कि आपको पैसा ना तो उधार लेना है ना ही देना है. उधारी एक प्रकार से निर्धनता की सूचक है इसलिए हमें धन के इस सुगम अवसर पर पैसे उधार नहीं लेने हैं. साथ ही यदि कोई आपसे पैसे उधार मांगने लगे तो आप उसे किसी और अन्य दिन दे दे. लेकिन यदि आप किसी को दान स्वरूप कुछ पैसे अथवा अन्य कोई वस्तु देना चाहते हैं तो आप दे सकते हैं.
क्या धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना शुभ है?
मित्रों यदि आप घर में नए झाड़ू खरीदने का सोच रहे हैं तो धनतेरस एकदम शुभ त्यौहार है. आप धनतेरस के दिन नए झाड़ू खरीद सकते हैं लेकिन ध्यान रखें अब प्लास्टिक का झाड़ू खरीदने से बचें. साथ ही यदि आपके घर में प्लास्टिक के टूटे-फूटे झाड़ू रखे हुए हैं तो आप उन्हें बाहर कर दें. आप सादा बांस का ही झाड़ू खरीदे.