शादी एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है, इसमें पति-पत्नी जीवन भर एक दूसरे को साथ निभाने का और रक्षा करने का वचन देते हैं. लेकिन आजकल हमारे समाज में शादी जैसे पवित्र बंधन का खूब मजाक उड़ाया जा रहा है. जहां लोग शादी करने के बावजूद भी एक दूसरे के साथ दिल दहला देने वाली हरकतें करने से नहीं चूकते. ऐसी ही एक हैरतअंगेज घटना राजस्थान के बूंदी से सामने आयी हैं, जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पसंद ना होने के कारण बेच दिया.
पत्नी नहीं थी पसंद :– पीड़िता की शादी हिंडोली थाना क्षेत्र में विजयगढ़ निवासी राकेश मीणा के साथ करवाई गई थी. पीड़िता का कहना है कि शादी के बाद से ही राकेश उसे बिल्कुल पसंद नहीं करता था. राकेश हमेशा पीड़िता का शोषण करता था, उसने कई बार पीड़िता के साथ मारपीट भी की.
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
Download Now – यह एप्प इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करें! (Sponsored)
कैसे दिया “राक्षस पति” ने घटना को अंजाम:–
पीड़िता के अनुसार 30 सितंबर की रात को 1:00 बजे उसके पति राकेश ने उसे घर से बाहर एक ग्रेड पर बुलाया. मजबूरी में पीड़िता को अपने पति के कहने पर बाहर जाना पड़ा. जहां पर पति राकेश ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. तभी मौके पर उसकी ननंद प्रिया और उसका नंदोई महेंद्र मीणा पहुंचा. सभी मिलकर उसे जबरदस्ती देवली लेकर चले गए.
देवली में उसकी ननंद प्रिया और नंदोई महेंद्र मीणा के किराए का एक मकान था. जहां तीनों ने मिलकर उसे जबरदस्ती गांव के ही एक व्यक्ति ओम प्रकाश को सौंप दिया. पीड़िता रोती रही, चिल्लाती रही लेकिन तीनों राक्षस की बात सुनने को तैयार नहीं थे. जिसके बाद ओमप्रकाश ने महिला के साथ बार-बार रे’प किया था, उसने महिला को 3 दिन तक लगातार बंदी बनाकर रखा.
जिसके दौरान ओम प्रकाश बार-बार उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. 3 दिन के बाद ओमप्रकाश उसे गांव बाघ की झोपड़िया शंकरगढ़ लेकर आया. वहां लाने के पश्चात भी ओम प्रकाश लगातार उसके साथ दुर्व्यवहार कर रहा था. इस दौरान पीड़िता बार-बार कोशिश कर रही थी कि कैसे भी करके वह यहां से बच निकले.
पीड़िता के पिता ने दर्ज करवाया अपहरण का केस :—
अपनी बेटी के अचानक क्यों गायब होने के बाद पीड़िता के पिता को उसके ससुराल वालों पर शक हो गया. उन्होंने अपने दामाद राकेश मीणा के खिलाफ 3 नवंबर को अपहरण का केस दर्ज करवाया. जिसके बाद किसी प्रकार मौका पाकर पीड़िता ने अपने भाई को फोन भी किया था. जब इस बात की खबर पुलिस को लगी तो 10 नवंबर को पुलिस ने महिला को ढूंढ लिया.
ये भी पढ़ें- मुस्लिम लड़के से शादी के लिए हिन्दू लड़की ने घरवालों को मना लिया, कार्ड भी छप चुके थे लेकिन..
महिला को ढूंढने के पश्चात पुलिस ने महिला के बयान लिए और सारी घटना की जानकारी ली. जिसके बाद उसकी ननंद प्रिया, राकेश मीणा और ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों को कोर्ट में भी पेश किया गया था. हालांकि आरोपी महेंद्र मीणा मौके से फरार हो गया है. जिसकी तलाश लगातार जारी है. अन्य सभी आरोपी फिलहाल हिरासत में है जहां कोर्ट सुनवाई के आधार पर उन्हें सजाएं आवंटित की जावेगी.
लेकिन मित्रों यह घटना हमारे समाज के लिए एक शर्मसार स्थिति है, जहां एक तरफ महिला सशक्तिकरण के लिए जोरों शोरों से अभियान चल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ से हमारे समाज के कुछ दरिंदे महिलाओं का यौन शोषण कर रहे हैं. मित्रों अपनी बहन बेटी के विवाह से पहले वर पक्ष के बारे में अच्छी तरह से जांच पड़ताल कर लेवे, यदि किसी भी प्रकार का संदेह प्रतीत होता है तो आप आवश्यक रूप से अपनी बहन बेटी का विवाह ऐसी जगह पर ना करें.