आए दिन हम एक के बाद एक अनोखे मामले सुनते हैं, ऐसे अजीबोगरीब मामलों को सुनने के बाद हमें यह महसूस होता है कि क्या वास्तव में ऐसा संभव है? इसी कड़ी में एक और हैरतअंगेज मामला उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से सामने आया है. जहां पूर्व विधायक के बेटे ने अपने मुर्गे की मौत के बाद थाने में उसके मर्डर किए जाने का आरोप लगाया है, उसने अपने मुर्गे की मौत को एक योजना बताया है. बरहाल पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है लेकिन एफ आई आर दर्ज नहीं की क्योंकि पुलिस प्रशासन को समझ नहीं आ रहा की जांच पड़ताल कहां से शुरू की जाए!
जानिए “मुर्गे की मौत” का यह अजीबोगरीब मामला:– जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के पीपला कल्याण गांव में रहने वाले पूर्व विधायक दुखी प्रसाद के बेटे राजकुमार भारती ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ उसकी मुर्गे की मौत के लिए शिकायत दर्ज करवाई है. राजकुमार भारती ने सिंदुरिया थाने में न्याय की गुहार लगाई है. राजकुमार भारती का कहना है कि वह एक पक्षी प्रेमी है. और आसपास के क्षेत्र में उसके पक्षी प्रेमी होने की चर्चाएं चलती रहती है.
उनका कहना है कि मेरे पास एक तोता, एक कबूतर, 4 मुर्गी और एक खूबसूरत मुर्गा है. यह सभी पक्षी मेरे परिवार का हिस्सा है. लेकिन एक दिन जब उनका बेटा विकास स्कूल गया हुआ था और उनका परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था तब पीछे किसी ने उनके मुर्गे को मार दिया. राजकुमार भारती का कहना है कि जब मेरा बेटा विकास स्कूल से लौटकर आया तब उसने पाया कि उनका मुर्गा तड़प रहा है.
विकास ने दौड़कर मुर्गे को संभाला लेकिन कुछ ही देर में मुर्गा तड़प तड़प कर मर गया. राजकुमार भारती का कहना है कि उनके किसी दुश्मन ने उनकी अनुपस्थिति में उनके प्रिय मुर्गे को जहर देकर मार दिया है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में एफ आई आर दर्ज नहीं की है, लेकिन मामले की जांच पड़ताल जारी है. इसके लिए पुलिस ने पहले मुर्गे का पोस्टमार्टम करवाने का निश्चय किया है.
इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने वेटरनरी डॉक्टर से भी मदद ली है. बरहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह निश्चय किया जा सकेगा कि मुर्गे की मौत का असली कारण क्या है? लेकिन मुर्गे की मौत को लेकर अजीबोगरीब मामले की चर्चा चारों तरफ हो रही है. मुर्गे के मालिक राज कुमार भारती अपने प्रिय मुर्गे की मौत के कारण दुखी है और वह लगातार न्याय की मांग कर रहे हैं.