अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म “ग़दर: एक प्रेम कथा” 15 जून 2001 को रिलीज हुई थी. फिल्म के रिलीज होते ही इसकी सफलता का ठिकाना नहीं रहा.
19 करोड़ की लागत वाली यह फिल्म उस समय देश की दूसरी सुपर हिट फिल्मों में शुमार हुई थी और इसमें लगभग 78 करोड रुपए की कमाई की थी.
यह फिल्म देशभक्ति से ओतप्रोत थी. फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा अमरीश पुरी भी नजर आए थे, इसमें एक छोटा बाल कलाकार यानी ऑनस्क्रीन सनी देओल का बेटा चरणजीत (जीते) भी नजर आया था.
View this post on Instagram
बाल कलाकार चरणजीत का असल नाम उत्कर्ष शर्मा है. बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा भी किसी सामान्य परिवार से तालुकात नहीं रखते हैं. वास्तव में उत्कर्ष शर्मा स्वयं ग़दर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे हैं.
आज ग़दर फिल्म को रिलीज हुए 20 साल से ज्यादा हो गया है, फिल्म की अपार सफलता के बाद निर्देशकों ने एक बार फिर ग़दर फिल्म को दोहराने का निर्णय लिया है. ग़दर फिल्म के प्रशंसकों के लिए अच्छी खबर है कि सिनेमा में एक बार फिर सनी देओल ग़दर फिल्म पेश करने वाले हैं.
बाल कलाकार उत्कर्ष शर्मा आज 27 वर्ष के हो चुके हैं और उन्होंने अब तक अपने पिता की ही दो अन्य फिल्मों में काम किया है. उत्कर्ष समाज सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए होते हैं.
View this post on Instagram
आज वह बड़े हो चुके हैं और दिखने में भी खूब हैंडसम है. माना जा रहा है कि उत्कर्ष समय आने वाले कुछ सालों में कोई बड़े प्रोजेक्ट भी कर सकते हैं.
हालांकि सनी देओल की आगामी ग़दर फिल्म के लिए उत्कर्ष शर्मा के रोल का कोई जिक्र नहीं हुआ है. पुरानी ग़दर में तो सनी देओल का किरदार इतना दमदार था.
कि उनकी अराजकता देखकर सनी देओल को पाकिस्तान में हमेशा के लिए बैन कर दिया गया था. अब देखना बाकी है कि क्या आने वाली ग़दर भी इतनी ही प्रभावशाली रहेगी या नहीं !