बॉलीवुड के सफलतम वर्तमान अभिनेताओं के शीर्ष पर लंबे समय से अनिल कपूर विराजमान है. गत 24 दिसंबर को वह 65 वर्ष के हो चुके हैं लेकिन उन्हें देखने पर वह कहावत सच प्रतीत होती है कि Age is just a number.
आज अनिल कपूर बॉलीवुड के सबसे सफलतम अभिनेताओं में शुमार है इसके साथ ही उनकी फिटनेस लेवल बहुत बढ़िया है. अनिल कपूर को देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता.
सामान्यता 50 वर्ष से ऊपर होते ही व्यक्ति बुढ़ापे में ढल जाता है, लेकिन अनिल कपूर के मामले में ऐसा है कि दिनों दिन वह जवान हो रहे हैं. आज वह 65 वर्ष के हो चुके हैं और तीन बच्चों के पिता है.
अनिल कपूर की बड़ी बेटी का नाम सोनम कपूर है छोटी का नाम रिया कपूर और बेटे का नाम हर्षवर्धन कपूर. अनिल कपूर ने 1984 में सुनीता से शादी की थी जो आज तक खुशहाल बरकरार है.
अनिल कपूर के घर वालों ने भी सोशल मीडिया के जरिए भावों को तस्वीरें शेयर करते हुए अपने पिता को जन्मदिन की बधाइयां दी है. जानकारी के लिए बता दें कि 24 दिसंबर 1956 को जन्मे अनिल कपूर ने 1979 में उमेश मेहरा की फिल्म “हमारे तुम्हारे” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
अनिल कपूर ने अपने कैरियर में 106 से ज्यादा फिल्में की है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. अब तक अनिल कपूर की कुल 27 फिल्में सुपर हिट हुई है जिन्होंने अरबों की कमाई की है. आज भी अनिल कपूर बॉलीवुड में मुख्य चेहरा बने हुए हैं और फिल्म अभिनेता एवं निर्माता दोनों के तौर पर काम कर रहे हैं.