जहां हमारे देश में दिन-ब-दिन लोगो हिंदू मुस्लिम की नफरतों को बढ़ाने की कोशिश करते रहते हैं और हिंदू मुस्लिम के नाम पर राजनीति बटोरने लगते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें अपने हिंदू या मुसलमान होने पर कोई भेद नहीं है. वे लोग आपसी सामंजस्य बनाकर प्रेम पूर्वक जी रहे हैं.
दरअसल हाल ही में शाहजहांपुर के चिलौवा गांव से एक जानकारी मिली है कि यहां रहने वाले एक मुस्लिम परिवार ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर एक बेहद अनोखी तस्वीर छपाई है. इस मुस्लिम परिवार की बेटी रुखसार बानो की हाल ही में शादी है और इसके लिए परिवार जनों ने अपने रिश्तेदारों को कार्ड बांटने शुरू कर दिए हैं.
लेकिन इस कार्ड पर खास बात यह है कि इस पर भगवान श्री राम और सीता माता की तस्वीर छपाई गई है. मुस्लिम परिवार द्वारा हिंदू संस्कृति का इतना सम्मान किए जाने के बाद लोग इस परिवार की खूब तारीफ कर रहे हैं और यह रातों-रात ही सुर्खियों में आ गया है.
आखिर क्यों छपाई तस्वीर ?– जानकारी के मुताबिक चिलौवा गांव में लगभग अट्ठारह सौ हिंदू परिवार रहते हैं, और यहां यह एक ही मुस्लिम परिवार निवास करता है. मुस्लिम में परिवार का कहना है कि इतने वर्षों से यहां अल्पसंख्यक होने के बावजूद भी हमें किसी के भेदभाव का शिकार नहीं होना पड़ा है.
सभी लोगों को हमारी बेहद मदद करते हैं और हमारा मान सम्मान भी करते हैं. वही गांव वालों का कहना है कि यह मुस्लिम परिवार भी बेहद अच्छा है, गांव वालों का यह भी कहना है कि परिवार जन रोज मंदिर में आकर भगवान को हाथ भी जोड़ते हैं और अपनी बेटी की शादी का कार्ड भी सबसे पहले माता रानी के चरणों में ही चढ़ाया गया.
- ये भी पढ़ें- मंडप में दुल्हा पहुंचा पांचवी पत्नी से शादी करने, तभी चौथी बीवी के कॉल ने मचाया हंगामा
- ये भी पढ़ें- दुनिया की सबसे दर्दनाक चोरी: गर्भवती महिला का बिना ऑपरेशन किए पेट से चुरा लिया बच्चा-
- ये भी पढ़ें- पाइप से पानी की जगह बहने लगा सोना और कैश: छापेमारी के बाद पाइप में छुपाया गया माल..
परिवार जनों का कहना है कि उन्होंने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि वह साबित करना चाहते हैं कि हिंदू व मुसलमानों का रिश्ता आज भी बेहद अच्छा है, और यदि ये घुलमिल कर रहे तो एक परिवार की भांति प्रतीत होते हैं. क्योंकि लोगों ने हिंदू और मुसलमानों के बीच इतनी नफरत पैदा कर दी है कि लोग एक दूसरे का चेहरा तक नहीं देखना चाहते.