जहां आजकल लोग दूसरे का पैसा खाने के बाद डकार भी नहीं मारते हैं और चुपके से खिसक लेते हैं वही हमारे बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं जो अपनी उधारी का हिसाब जब कभी भी पूरा जरूर करते हैं.
समाज में बढ़ती धोखाधड़ी के विरुद्ध यह लोग एक ऐसा संदेश है जो जीवित मानवता को प्रकट करते हैं. हाल ही में ऐसा एक ईमानदार मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है.
जहां एक भाई बहन ने अपना वर्षों पहले का खाता चुकाया. भारतीय मूल के यह भाई बहन जो कई वर्षों से अमेरिका रह रहे हैं, वे दोबारा भारत लौटे उन्होंने अपना हिसाब चुकाया.
दरअसल अमेरिका में रहने वाले नेमानी प्रणव और उनकी बहन सुचिता कई सालों पहले आंध्र प्रदेश घूमने आए थे. दोनों एक बीच पर घूम रहे थे तभी उन्होंने मूंगफली खरीदने का सोचा. उन्होंने सतैया नामक एक मूंगफली वाले से ₹25 की मूंगफली खरीदी.
जहां बाद में उन्हें पता चला कि वह बटुआ तो होटल में ही भूल गए हैं, लेकिन सतैया ने उन्हें कहा कि पैसे बाद में दे देना. जिसके बाद उन्हें हाथों हाथ ही अमेरिका वापस लौटना था, इसलिए आनन-फानन में बिना पैसे चुकाए ही वे दोनों अमेरिका चले गए.
- ये भी पढ़ें- एक ही शरीर से जुड़े दो भाई सोहना और मोहना की लगी सरकारी नौकरी, काम में एक दूसरे की करते है ऐसे मदद
- ये भी पढ़ें- KBC में जीते हुए प्रतिभागी को असल में कितना पैसा मिलता है? क्या करोड़ों जीतने पर मिलते हैं पूरे पैसे?
- ये भी पढ़ें- कुछ वादे ऐसे भी: स्टांप पेपर पर लिखे सात जन्मों के वादे, गांव वालों के सामने 500 रूपए में सिंदूर भरकर की शादी
लेकिन अब दोनों किसी काम से वापस आंध्र प्रदेश लौटे तब उन्होंने सतैया को ढूंढा. इसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया. आखिरकार उन दोनों ने सतैया को ढूंढा और ₹25 के बदले वापस ₹25000 देकर अपना हिसाब चुकाया. भाई बहनों के इस कदम की चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है और लोगों ने उनकी ईमानदारी को भी सराहा है.