भले ही प्रीति जिंटा(Preity Zinta) आज लाइमलाइट से दूर है लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा हमेशा से होते रहे हैं. आखिर एक जमाने में उन्होंने तेलुगू, पंजाबी और हिंदी फिल्मों के साथ-साथ इंग्लिश फिल्मों में बेहतरीन काम किया था.
अब प्रीति जिंटा(Preity Zinta) फिल्मों में तो दिखाई नहीं देती लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से जुड़ी रहती है. बॉलीवुड को कई बढ़िया फिल्में देने के बाद प्रीति जिंटा ने 2016 में अपने साथी जीन गुडइनफ (Gene Goodenough) से शादी कर ली थी.
जिसके बाद वह कभी विदेश में तो कभी कभी भारत में भी नजर आती है. अब अपनी शादी के लगभग 5 साल बाद प्रीति जिंटा ने अपने मां बनने की खबर दर्शकों के साथ साझा की है.
View this post on Instagram
इसमें खास बात यह है कि प्रीति जिंटा प्राकृतिक तरीके से मां नहीं बनी है. बल्कि उन्होंने इसके लिए सरोगेसी का सहारा लिया है. प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया कि सरोगेसी के जरिए वह मां बन गई है और उनके अब दो जुड़वा बच्चे हैं.
जिनमें से एक लड़की है और एक लड़का है. प्रीति ने बताया कि उनकी बेटी का नाम जिया है और बेटे का नाम जय है. इस खुशखबरी को सुनने के बाद सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा भी तेज होने लगी और लोगों ने उन्हें बधाइयां देना शुरू कर दिया.
We are very excited about this new phase in our lives. A heartfelt thank you to the doctors, nurses and to our surrogate for being part of this incredible journey. Loads of love and light – Gene, Preity, Jai & Gia 😍🙏😍 #gratitude #family #twins #ting
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) November 18, 2021
- ये भी पढ़ें- शहनाज़ गिल ने शेयर की हॉलीवुड वेब सीरीज “लुसिफर” की तस्वीर, शहनाज गिल दिखेंगी लुसिफर में?
- ये भी पढ़ें- सलमान खान की दबंग-गिरी का शिकार हुए यह 7 एक्टर, जो सलमान का चेहरा देखना तक पसंद नहीं करते
- ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान ने किया प्रेम प्रसंग का खुलासा, अर्सलान गोनी संग प्यार की खबरें
प्रीति जिंटा(Preity Zinta) के इस कदम से यह साफ जाहिर है कि उन्हें जरूर गर्भधारण में कोई ना कोई समस्या रही होगी या गर्भधारण से उनके स्वास्थ्य पर कोई प्रभाव होगा इसीलिए उन्होंने मां बनने के लिए सरोगेसी का सहारा लिया है.
लेकिन ऐसा नहीं है कि प्रीति जिंटा(Preity Zinta) अकेली है जो सरोगेसी के जरिए मां बनी है. इससे पहले भी बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज ने इसका सहारा लिया है. इससे पहले अभिनेता शाहरुख खान(Shahrukh Khan), आमिर खान(Aamir Khan), करण जोहर(Karan Johar), एकता कपूर(Ekta Kapoor) और तुषार कपूर(Tushar Kapoor) भी सरोगेसी के जरिए ही पेरेंट्स बने थे.