“नाइटिंगल ऑफ़ इंडिया” के नाम से मशहूर लता मंगेशकर 92 साल की हो चुकी है. लता मंगेशकर का जन्म 28 सितंबर 1929 में हुआ था, जिसके बाद अपने परिवार की जिम्मेदारियां संभालते हुए बेहद कम उम्र में लता मंगेशकर ने सारी कमान अपने हाथ में ले ली थी.
अब आज उनके पास सफलता का कौन सा शीर्ष है इसे बताने की हमें कोई आवश्यकता नहीं है क्योंकि लता मंगेशकर देश का गौरव है! उन्होंने अपनी सुरीली आवाज के बलबूते हजारों खिताबों को अपने नाम किया है.
लेकिन बीते 8 जनवरी से ही लता मंगेशकर की तबीयत काफी खराब चल रही है और उन्हें ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है और उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. उनकी इस बीमार अवस्था के बाद ही लाखों लोग उनकी सेहत की दुआ कर रहे है.
इसी बीच लता मंगेशकर के एक फैन ने ऐसा कमाल कर दिया कि लोग देखते ही रह गये. जानकारी के अनुसार यह फैन मुंबई में रहने वाले ऑटो ड्राइवर सत्यवान गीते है. सत्यवान लता जी को सरस्वती स्वरूप मानते हैं, केवल इतना ही नहीं उन्होंने अपने ऑटो में लता जी की कई तस्वीरें लगा रखी है और कोटेशन भी लिख रखें है.
जब से लता जी के आईसीयू में भर्ती होने की खबर सत्यवान को लगी है वह काफी परेशान है. वह लगातार उनकी सेहत की दुआ कर रहे हैं इसके अलावा उन्होंने ऑटो से हुई अपनी सारी कमाई को भी लता जी के इलाज के लिए दे दिया है.
यह बेहद बड़ी बात है और इससे सत्यवान ने गीते का लता जी के प्रति त्याग और सद्भाव प्रतीत होता है. हम कामना करते हैं कि लताजी जल्दी से ठीक हो जाए, और सत्यवान गीते जैसे लाखों फैंस के चेहरे पर एक बार वापस मुस्कुराहट आ जाए.