अगर दो से ज्यादा बच्चे हो जाए तो आजकल के माता-पिता की टेंशन बढ़ जाती है, तीन चार बच्चों की स्थिति में तो उनकी सांस फूलने लगती है क्योंकि डिजिटल जमाने में बच्चों का खर्च उठाना काफी महंगा सौदा साबित हो रहा है.
उनकी परवरिश, उनकी स्कूल, कॉलेज और नौकरी तक का सफर काफी महंगा है इसीलिए हर कोई आजकल एक और ज्यादा से ज्यादा दो बच्चों पर ही हाथ जोड़ लेता है.
लेकिन रूस के एक अरबपति दंपत्ति हाल ही में 22 बच्चों के माता-पिता बने हैं. ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्ग में ज्यादा बच्चों का शौक रहता है लेकिन इन अमीर जादो का शौक तो कुछ निराला ही है. हालांकि महिला ने बच्चों को जन्म नहीं दिया है वे सरोगेसी के जरिए इन बच्चों के माता-पिता बने हैं.
View this post on Instagram
यह अरबपति और कोई नहीं बल्कि रूस के मास्को में रहने वाले गलिप ओज तुर्क और उनकी पत्नी क्रिस्टीना ओज तुर्क है. क्रिस्टीना के पति 57 साल के हैं जबकि क्रिस्टीना स्वयं 24 साल की है. यह लोग मूलतः तुर्की के रहने वाले हैं लेकिन इनका निवास रसिया और जॉर्जिया में भी है.
गलिप ओजतुर्क की संपत्ति 500 मिलियन डॉलर है, और वह टर्कीस कंपनी मेट्रो होल्डिंग के संस्थापक है. उनकी पत्नी क्रिस्टीना एक ऑनलाइन इनफ्लुएंसर है और एक मॉडल भी है. क्रिस्टीना ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि वह 24 साल की अवस्था में 22 बच्चों की मां है और 105 बच्चों की माता बनना चाहती है.
क्रिस्टीना का यह शौक काफी दिलचस्प है क्योंकि ऐसा शौक दुनिया में हर किसी को नहीं होता. इंस्टाग्राम पर भी उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी है और उनके पति भी दुनिया में एक जाना माना नाम है. दोनों के इस अजीब शौक के बाद कुछ लोगों ने इन्हें ट्रोल भी किया है और इस पर अपनी तरह तरह की टिप्पणियां भी दी है लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि स्पष्ट रूप से यह उनका निजी मामला है.