किस्मत कब कहां कैसे पलट जाए इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता! आज जिसके पास खूब पैसे हैं हो सकता है कल को वह फकीर हो जाए. ऐसा भी हो सकता है कि आज जिसके पास कुछ नहीं है कुछ समय बाद वह अमीरों की सूची में आने लगे.
इसी तरह का कुछ हुआ है केरल के रहने वाले एक शख्स के साथ जिसे सफलता तब हाथ लगी जब वह अपने जीवन में काफी कुछ बुरा देख चुका था.
हम बात करने जा रहे हैं 60 वर्षीय मम्मिका की जो कुछ दिनों पहले तक केरल के कोझिकोड स्थित वेन्नकड़ में मजदूरी करके अपना पेट पाला करते थे. पेशे से एक दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करने वाले मम्मिका के पास साल भर काम भी नहीं हुआ करता था.
मम्मिका के अपने संघर्ष का सिलसिला कई सालों से चलता आ रहा है. शायद उन्होंने भी इसे अपनी किस्मत मांग लिया होगा लेकिन तब ही कुछ ऐसा हुआ जिसके बारे में शायद इस दिहाड़ी मजदूर ने कभी नहीं सोचा था.
दरअसल लूंगी शर्ट पहनने वाले दिहाड़ी मजदूर की मुलाकात एक दिन क्षेत्र के मशहूर फोटोग्राफर शरीक वायालिल के साथ हुई. शरीक की पैनी नजर ने मम्मिका में वह देखा जो शायद किसी ने आज तक नहीं देखा था.
वास्तव में मम्मिका की शक्ल कुछ हद तक मलयालम हीरो और म्यूजिक कंपोजर विनायकन टी.के. से काफी ज्यादा मिलती है. इसी वजह से फोटोग्राफर शरीक ने मम्मिका को कोट पेंट पहन कर फोटो शूट देने का आग्रह किया. मम्मिका ने उनकी बात मानी और बिल्कुल एक मॉडल की तरह फोटो खिंचवाई.
मम्मिका कि यह फोटो जब फोटोग्राफर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली तो यह कुछ ही मिनटों में वायरल हो गई. देखते ही देखते मम्मिका मीडिया आइकन बन गए और उनका मेकओवर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आने लगा. कभी लूंगी शर्ट पहनने वाले मम्मिका अब सूट-बूट पहन कर हाथ में आईपैड लेकर पोज देते हुए नजर आते हैं उनका कहना है कि इस बारे में उन्होंने शायद कभी नहीं सोचा था.