मिथुन दा पार्टियों में जाया करते थे और वहां डांस करते थे ताकि वह वहां अच्छा खाना खा सके

अब मिथुन दा TV शो "हुनरबाज-देश की शान" में जज की भूमिका निभाते नजर आते है.

जीवन के शुरूआती दौर में मिथुन दा ने फिल्मों में काम करने के लिए बहुत संघर्ष किया

उनके पास पैसे नहीं थे लेकिन वह फिल्मों में भर्ती होना चाहते थे

पैसे बचाने के लिए पैदल ही चल कर काम पर जाते थे.

यह सफर काफी मुश्किल था और लंबे समय तक खूब अभाव में जीवन काटना पड़ा था.

उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था. 1976 में बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला था.

आज हर महीने मिथुन लगभग 2 करोड से ज्यादा पैसे कमाते हैं.

अपने संघर्ष के बीच मिथुन ने 1976 में प्रसारित फिल्म "मृगया" के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था