आज हम बात करने जा रहे हैं दुनिया के एक ऐसे कोने के बारे में जहां महिलाओं ने ब्रा उतार कर लटकाने का एक रिवाज बना दिया है. यहां कई रस्सीयों पर अनेकों लटकी हुई ब्रा देखी जा सकती है. इस स्थान पर अनेक लोग आकर फोटो भी खिंचवातें हैं और पूरे दिन यहां लगभग हजारों लोग मिल जाते हैं.
इस लिहाज से यह जगह आजकल इंटरनेट पर भी कुछ ज्यादा ही फेमस हो चली है. अब ऐसी प्रथा बनाने के पीछे क्या कारण है! इस विषय में यहां लोगों के कई मत है लेकिन फिर भी अब यह एक स्पष्ट रिवाज बन चुका है.
यह खास प्रकार की जगह न्यूजीलैंड के कारडोना में स्थित है. जहां कुछ रस्सीयों पर यहां आने वाली तमाम महिलाएं अपनी ब्रा उतार कर लटका देती है इस वजह से आज के लिए एक टूरिस्ट डेस्टिनेशन भी बना हुआ है.
बताया जा रहा है कि पहले ऐसा नहीं था लेकिन क्रिसमस 1988 से न्यू ईयर 1999 के बीच पहली बार ऐसा देखा गया था जब इस जगह पर कुछ महिलाओं ने अपनी ब्रा लटका दी थी. जिसके बाद 2019 तक यह संख्या हजारों में पहुंच गई और अब यहां इस रिवाज की भरमार हो चली है.
क्या है कारण ?
बताया जाता है कि ऐसा करने से महिला को अपना मनपसंद जीवनसाथी मिल जाता है. इस जगह पर कुछ महिलाएं प्रार्थना के लिहाज से भी ऐसा करती है. इसके अलावा ऐसा भी माना जाता है कि यह आजादी का प्रतीक है और एक प्रकार से महिला के लिए तय किए गए मानकों का खंडन करता है.
यह ब्रेस्ट कैंसर से आजादी पाने का प्रतीक भी है. जैसा कि इन दिनों देखा गया है कि दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यह महिलाओं के स्वास्थ्य को भारी नुकसान पहुंचा रहा है. यह स्थान एक प्रकार से ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिलाओं के लिए डोनेशन की भी मांग करता है.