यदि आप किसी नौकरी में सेलेक्ट हो जाते हैं और उसे जॉइन करने के लिए लंबा सफर करके अपने ऑफिस में पहुंचते हैं और तुरंत बाद ही आपको पता चलता है कि आपको बेतू के कारण के कारण नौकरी से निकाल दिया गया है,
सोचिए ऐसे वक्त में आप पर क्या बीतेगी? आपको कैसा लगेगा ? बेशक यह बेहद बुरा एहसास होगा, ऐसा ही बुरा एहसास हुआ है ओस्ट्रेलिया के एक व्यक्ति को, जिसे नौकरी ज्वाइन करने के तुरंत बाद ही नौकरी से निकाल दिया गया और वह भी बेतूके कारण से.
यह घटना घटित हुई है ऑस्ट्रेलिया के 51 वर्षीय हामिश ग्रिफिन के साथ. जो लंबे समय से होलीडे पार्क में काम कर रहे थे और उन्हें इस फील्ड में 8 वर्ष काम करने का तजुर्बा है. वह ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड प्रांत में काम कर रहे थे जिसके बाद उन्होंने वह नौकरी छोड़ ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया के स्टारहन में नौकरी करने का फैसला किया. यह द्वीप स्थल क्वींसलैंड से लगभग 3000 किलोमीटर दूर है.
दूसरी नौकरी पा लेने की खुशी में हम इसने अपने पहले वाले आवास को छोड़ दिया, और अपनी पत्नी और अपने एक बेटे के साथ पूरा बोरिया बिस्तर बांध कर तस्मानिया की ओर चल पड़े. उन्होंने नई नौकरी वहां के बिग फॉर हॉलिडे पार्क में पाई थी. जब वह नौकरी करने पहुंचे तब उनके बॉस ने उन्हें एक सोफा मूव करने को कहा, ग्रिफिन ने ऐसा ही किया.
जिसके तुरंत बाद ही बॉस ने ग्रिफिन से कहा कि वह मेडिकली अनफिट है क्योंकि उसका वजन काफी ज्यादा है. बॉस ने ऐसा कहा कि उसका वजन इतना ज्यादा है कि वह उसे नौकरी पर नहीं रख सकते. लेकिन यह सोचने वाली बात है कि होलीडे पार्क में वजन का क्या लेना देना? इतना कहने के तुरंत बाद ही ग्रिफिन को नौकरी से निकाल दिया.
जिसके बाद अपने साथ हुई बदसलूकी की जानकारी ग्रिफिन खुद सोशल मीडिया के जरिए दी. ग्रिफिन ने लिखा,”हम जानते हैं कि दुनिया में कई लोगों को हम से भी ज्यादा आर्थिक समस्याएं हैं लेकिन हमारे साथ जो हुआ वह काफी शर्मनाक और दुख भरा है.
हमने अपना पूराना आवास छोड़कर नया आवास ढूंढा, हम नई नौकरी की ख्वाहिश लेकर वहां पहुंचे. लेकिन हम एक ही झटके में बेघर हो गए और नए रोजगार के चक्कर में बेरोजगार हो गए. हम अब बेघर हैं और हमारे साथ एक छोटा सा बच्चा है जिसके खाने की व्यवस्था भी हमारे पास नहीं है”.