अक्सर चारों तरफ लोग और डिप्रेशन में डूबे हुए नजर आते हैं, लोगों की जिंदगी में तनाव इस कदर बढ़ गया है कि आत्महत्या जैसे प्रयास भी आजकल आम हो गए हैं. जीवन में अशांति का एक मुख्य कारण हमारे चारों ओर का वातावरण होता है, इसीलिए हमें जीवन में वातावरण को अपने अनुकूल बनाने के लिए कुछ बातें अपने तक ही रखनी चाहिए. ऐसा करने से आपको जरूर शांति का अनुभव होगा.
1–सबसे पहले आपको अपने जीवन का प्रेम प्रसंग यानी की लव लाइफ किसी के साथ शेयर नहीं करनी है. आप किसी से प्यार करते हैं और उससे आपका अभी तक रिश्ता नहीं जुड़ा है तो इस बात का ढिंढोरा सभी के सामने पीटने का कोई मतलब नहीं है.
ज्यादातर पहले सभी लोगों को बता देने से बाद में यदि उस इंसान से हमारे रिश्ता नहीं जुड़ता है तो हमें सभी के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है. इसके अलावा पीठ पीछे लोग इस विषय में चुगलियां भी करते हैं.
2–दूसरा आपको अपने घर के आंतरिक मामले किसी के साथ शेयर नहीं करने है. घर के अंदरूनी मामले घर के सदस्यों के बीच ही रहे तो अच्छा है दूसरों को इस बारे में भनक लगना मतलब घर में फूट पड़ना.
3–आप अपने जीवन में कुछ बड़ा करने का सोच रहे हैं तो इस बारे में भी लोगों से डिसकस मत कीजिए. क्योंकि लोग आपके बड़े सपनों का सिर्फ मजाक उड़ा सकते हैं उन को सच करने की हिम्मत सिर्फ आपमें स्वयं है.
4– आप कितना कमाते हैं और आप जितना नहीं कमाते हैं इस बारे में आप किसी से भी बातचीत ना ही करें तो अच्छा है. हमारी कमाई वह चीज होती है जिससे लोगों के प्रति हमारा नजरिया बदल जाता है. अगर हम ज्यादा कमाई का बताएंगे तो लोग पैसे मांगते मांगते हमारे पीछे पड़ जाएंगे और यदि हम कम कमाई बताएंगे तो लोग हमें निकम्मा समझने लगेंगे.
5–आप अपने जीवन में सफलता के लिए अगला कदम क्या उठाने वाले हैं इस विषय में भी किसी से चर्चा नहीं करनी चाहिए. क्योंकि इस तरह से हमारा सारा प्लान पहले ही लोगों के सामने आ जाता है और शायद उसके सफल होने की संभावना कम हो जाती है.