टीवी के बहुचर्चित शो बिग बॉस के बारे में एक चीज कही जाती है कि जो यह शो जीतता है वह गुमनामी के ऐसे मं’जर में डूब जाता है कि उसका अपना बनाया हुआ करियर भी खत्म हो जाता है. उनके विनर्स को कोई घास तक नहीं डालता.
पहले सभी को लगने लगता है कि जीतने वाले को जल्द ही कोई बड़ी फिल्में मिल जाएगी लेकिन असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं होता. पहले भी इस शो पर कई बार भेदभाव और पहले से तय विजेता जैसे आरोप लगे हैं. आइए जानते हैं कि इस बात में कितनी सच्चाई है? अब तक बिग बॉस के कुल 15 सीजन पूरे हो चुके हैं. सन 2006 में शुरू हुआ यह शो अब तक 15 बार टीवी पर आ चुका है.
1– अगर बात करें बिग बॉस के पहले सीजन के विजेता राहुल रॉय की तो इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सन 2006 में बिग बॉस पर दिखने के बाद राहुल रॉय गुमनामी के अंधेरे में डूब चुके हैं. आज राहुल रॉय काफी पुराना नाम हो गए हैं और शायद फैंस को उनमें कोई खासी दिलचस्पी नहीं है.
2– बिग बॉस के दूसरे सीजन के विजेता आशुतोष कौशिक रोडीज जीता था. लेकिन दो बड़े शो जीतने के बावजूद भी उनके करियर को कोई खास फायदा नहीं हुआ. आज आशुतोष कौशिक सिनेमा में कोई बड़ा नाम नहीं है. हालांकि आशुतोष कौशिक इन दिनों अपना शादीशुदा जीवन व्यतीत कर रहे हैं लेकिन उसमें बिग बॉस का कोई फायदा नहीं दिख रहा.
3– बिग बॉस का तीसरा सीजन बिंदु दारा सिंह ने जीता था. बिंदु दारा सिंह ने फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने का खूब प्रयास किया था. उन्हें कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी मिले थे लेकिन यह उनके करियर को कोई अच्छा मौका नहीं देते थे. बरहाल प्रयासों के बाद बिंदु दारा सिंह ने फिल्मों से अब तौबा कर ली है और आज एक सफल बिजनेसमैन है.
View this post on Instagram
4– कसौटी ज़िंदगी कि से पॉपुलर हुई श्वेता तिवारी पहले से ही अपना एक नाम रखती थी. जिसके बाद बिग बॉस का चौथा सीजन श्वेता तिवारी ने जीता. लेकिन यह बात साफ है कि बिग बॉस जीतने की वजह से श्वेता तिवारी को कोई अच्छा मुकाम नहीं मिला. बल्कि वह अपने करियर की उसी ट्रैक पर बनी रही. लंबे समय तक उन्हें कोई काम भी नहीं मिल पाया.
View this post on Instagram
5– बिग बॉस का पांचवां सीजन जूही परमार ने जीता था लेकिन जूही परमार ने इससे भी कुछ खास नहीं पाया. उनका कैरियर बस बिग बॉस की ट्रॉफी तक ही सिमट गया और एक विजेता के अलावा उन्हें और कुछ नहीं मिल पाया.
6– कमोलिका के किरदार से फेमस हुई उर्वशी ढोलकिया ने बिग बॉस का छठा सीजन जीता था. लेकिन बिग बॉस जीतने के बाद भी उनके हाथ कोई सफलता नहीं लगी. पहले उनके पास कोई छोटे-मोटे किरदार हुआ करते थे लेकिन शायद बाद में वह भी बंद हो गए.
7– बिग बॉस का सातवां सीजन गौहर खान ने जीता था. गौहर खान लगातार फिल्मों में अपनी कि’स्मत आजमाने का प्रयास करती रहती है. इसके लिए उन्होंने लगातार कड़ी मेहनत की है. लेकिन तकरीबन 10 साल की मेहनत के बावजूद भी आज गौहर खान के पास कुछ खास नाम नहीं है. बस बिग बॉस के बाकी सब विजेताओं से वह थोड़ी आगे है.
8– बिग बॉस का आठवां सीजन सबके प्रिय और मोस्ट पॉपुलर कंटेस्टेंट गौतम गुलाटी ने जीता था. गौतम गुलाटी उस समय सबसे अधिक चर्चा का विषय बने रहे थे. लेकिन उनके हाथ भी कुछ खास बड़े प्रोजेक्ट आज नहीं है.
9– प्रिंस नरूला ने सबसे ज्यादा रियलिटी शो जीतकर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड किया है. रोडीज और बिग बॉस जीतकर प्रिंस नरूला ने लोगों के बीच अपनी जगह बनाई लेकिन अगर बात करें उनके फिल्म प्रोजेक्ट्स की तो उनके पास कुछ नहीं है. हालांकि प्रिंस नरूला की बिग बॉस के अलावा अपनी एक खुद की पहचान है और वह उसी के दम पर आज टिके हुए हैं.
10– बिग बॉस का दसवां सीजन मनवीर गुर्जर ने जीता था. लेकिन ट्रॉफी जीतने के बाद आज मनवीर लाइमलाइट से कोसों दूर है. मनवीर को सलमान खान की फिल्म राधे में एक छोटा सा रोल मिला लेकिन वह फिल्म में कोई खास कारगर नहीं रही.
11– बिग बॉस का 11 सीजन शिल्पा शिंदे ने जीता था. उस समय अंगूरी भाभी के रोल से सुर्खियां बटोर चुकी शिल्पा शिंदे ने शायद बिग बॉस जीतकर अपने करियर की नाव पूरी तरह से डुबो दी. आज उनके पास कोई ढंग के प्रोजेक्ट नहीं है. शिल्पा ने तो बिग बॉस पर आरोप भी लगाया था कि उन्हें बस नाम का विजेता बनाया गया जबकि उनके हाथ कुछ नहीं लगा.
12– बिग बॉस का सीजन 12 पहले से ही लोगों की चहेती दीपिका कक्कड़ ने जीता था. लेकिन यह बात सच है कि दीपिका की पहचान बिग बॉस से नहीं है. बिग बॉस जीतने के बावजूद भी आज दीपिका कुछ खास नहीं कर रही है बल्कि वह अब केवल यूट्यूब वीडियो में ही नजर आती है.
13– बिग बॉस का सीजन 13 मोस्ट सक्सेस सीजन बताया जाता है. इस सीजन के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला रहे. लेकिन चारों तरफ उनकी टीआरपी का कारण जीता बिग बॉस नहीं था उतना शहनाज गिल और उनकी जोड़ी थी. दोनों की वायरल म’स्तीयों ने उन्हें लोगों का चहेता बनाया. हालांकि सिद्धार्थ शुक्ला की अब मौत हो चुकी है लेकिन उनकी मौत ने उनकी टीआरपी को कई गुना ज्यादा बढ़ा दिया.
14 & 15 – बिग बॉस का सीजन 14 रुबीना दिलैक के जीता था. रुबीना पहले से ही अपने पॉपुलर धारावाहिकों के कारण लोगों की चहेती रही है. बिग बॉस का सीजन 15 तेजस्वी प्रकाश ने जीता और तेजस्वी प्रकाश भी कई बड़े सीरियल्स में पहले ही काम कर चुकी है. लेकिन दोनों को ही अब कितनी सफलता मिलती है और उनके हाथ कितने बड़े प्रोजेक्ट आते हैं यह देखना बाकी है! क्योंकि इनके बारे में इतनी जल्दी कुछ भी साफ साफ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी.