बादाम हमारे चेहरे के लिए काफी फायदेमंद होती है. न केवल चेहरे के लिए बल्कि यह पूरी त्वचा के लिए एक बेहतर औषधि का काम करती है क्योंकि बादाम के नित्य प्रयोग से त्वचा जल्दी बूढ़ी नहीं होती.
यदि आप खाने में प्रतिदिन बादाम का सेवन करते हैं तो इसका असर साफ तौर से आपके चेहरे पर भी देखने को मिल जाता है. इसीलिए बाजार में आज ऐसे कई प्रोडक्ट मौजूद है जो अपने में बादाम के गुणों के होने का दावा करते लेकिन ऐसे प्रोडक्ट दाम में काफी महंगे होते हैं जिन्हें खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती.
इसीलिए आज हम एक ऐसी क्रीम बनाना सीखेंगे जो दाम में बाजारू क्रीम जितनी महंगी नहीं होगी लेकिन उससे ज्यादा फायदेमंद होगी.
1– सबसे पहले आप 8-10 बादाम ले लीजिए. इन सभी बादाम को आप धोकर और सुखाकर प्रयोग कीजिए. सभी बादाम को आपको धीमे-धीमे कूटकर एक महीन पाउडर में बदलना है.
ध्यान रखिए आप ऐसा मिक्सी में मत कीजिए वरना बादाम का पूरा तेल निकल जाएगा. आप बादाम का पाउडर किसी खुले बर्तन में ही बनाइए और बेहद महीन बनाइए. यह पाउडर इतना महीन होना चाहिए जितना गेहूं का आटा.
2– इसके बाद आपको एक एलोवेरा की पत्ती लेनी है और उसका जेल निकालना है. एक कटोरी में एलोवेरा का जेल निकाल लीजिए. ध्यान रखें कि आपका जितना बादाम पाउडर हो उससे दोगुना एलोवेरा जेल हो.
3– इसके बाद आपको एलोवेरा जेल और बादाम पाउडर को अच्छे से मिलाना है. आपको ऐसे तब तक मिलाना है जब तक यह किसी अच्छी क्रीम कि फॉर्म में ना आ जाए. इस प्रकार तैयार हुई क्रीम को आप एक महीना तक फ्रिज में स्टोर करके रख सकते हैं.
कैसे उपयोग करें?
रात में सोने से पहले आप अपना मुंह अच्छे से धो लीजिए. कोशिश करें कि मुंह धोने के बाद आप थोड़ा सा गुलाब जल अपने चेहरे पर छिड़क लें. आपको गुलाब जल पौंछना नहीं है बल्कि उसे ऐसे ही सूखने दीजिए.
इसके बाद आप बनाई इस क्रीम से चेहरे पर 2 मिनट के लिए अच्छे से मसाज करें. रात भर इसे ऐसे ही रहने दे और दूसरे दिन सुबह मुंह धो ले. यदि आप इस क्रीम का इस्तेमाल कम से कम तीन महीनों के लिए लगातार करते हैं तो आप स्वयं ही अपने चेहरे पर सबसे अच्छा अब ग्लो देख सकते हैं. आप खुद महसूस कर सकेंगे कि आपकी स्किन को अब किसी भी प्रकार के बाजारू प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है.