वेब सीरीज आश्रम 3 ने रिलीज होने से पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया था. पहले सीजन से लगाकर अब तक इस वेब सीरीज को खूब प्यार दिया गया है. दर्शक इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं इसी वजह से इस में काम करने वाले किरदार भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं.
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि वेब सीरीज में नजर आने वाले सभी किरदारों ने खूब शानदार एक्टिंग की है. इसीलिए आज हम आपको इन सितारों द्वारा वसूली गई फीस के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम बात करेंगे कि आश्रम के सीजन 1 से लगाकर अब तक के सफर में इन सितारों ने लगभग कितनी फीस वसूली है ?
1–बॉबी देओल :– वेब सीरीज आश्रम में बाबा निराला का किरदार निभाने के बाद बॉबी देओल के कैरियर में एक बार फिर सांस आ चुकी है. क्योंकि बॉबी देओल के किरदार की जमकर तारीफ हो रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस किरदार के लिए बॉबी देओल ने 1 करोड़ से 4 करोड़ तक की फीस वसूली है.
2–ईशा गुप्ता :– वेब सीरीज में सोनिया का किरदार निभाने वाली ईशा गुप्ता ने इस वेब सीरीज के लिए 25 लाख से 2 करोड़ तक की फीस वसूली है.
3–त्रिधा चौधरी :– वेब सीरीज में त्रिधा चौधरी बबीता का किरदार निभाते हुए नजर आती है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस किरदार के लिए उन्होंने 4 लाख से 10 लाख तक की फीस वसूली है.
4–दर्शन कुमार :– वेब सीरीज में पुलिस इंस्पेक्टर उजागर सिंह का रोल निभाने वाले दर्शन कुमार को भी अच्छी खासी प्रसिद्धि प्राप्त हुई है. दर्शन कुमार ने इस सीरीज में अपनी डायलॉगबाजी का जो तड़का लगाया है वह वाकई काबिले तारीफ है. आपको बता दें कि इस किरदार के लिए दर्शन कुमार ने तकरीबन 15 लाख से 25 लाख रुपए वसूले है.
5–चंदन रॉय सान्याल :– बाबा निराला के खास भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले चंदन रॉय अब चारों तरफ प्रसिद्ध हो चुके हैं. बाबा निराला के बाद सबसे शानदार किरदार भोपा स्वामी का ही रहा है. आपको बता दें कि इस किरदार के लिए चंदन ने भी 15 लाख से 25 लाख रुपए तक की फीस वसूली है.
6–अनुप्रिया गोयंका :– वेब सीरीज में डॉक्टर नताशा का किरदार निभाने वाली अनुप्रिया की एक्टिंग भी शानदार रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस किरदार के लिए अनुप्रिया ने 8 लाख से 15 लाख रुपए वसूले है.