29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में जन्मे “जतिन अरोड़ा” जिन्हें बॉलीवुड “राजेश खन्ना” के नाम से जानता है, वह आज हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका नाम सदा के लिए लोगों के जहन में उतर चुका है.
राजेश खन्ना अपने दौर के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक थे. उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता, निर्देशक, निर्माता और राजनीतिज्ञ के तौर पर अपना जीवन जीया था.
राजेश खन्ना बॉलीवुड के सबसे सफल अभिनेताओं में शुमार हैं. राजेश खन्ना ने 1966 में “आखिरी खत” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. उन्होंने लगभग 180 फिल्में की थी जिनमें से उन्होंने 163 फीचर फिल्में की थी.
128 में राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे जबकि 22 फिल्मों में उन्होंने डबल रोल किया था. राजेश खन्ना 1991 से 96 तक कांग्रेस पार्टी के सदस्य और नई दिल्ली के सांसद भी रह चुके थे. राजेश खन्ना की छवि उस दौर में कुछ ऐसी थी कि लोग उनकी एक झलक पाने के लिए तरसते थे.
इनकी महिला फैन फॉलोइंग तो इतनी तगड़ी थी कि लड़कियां इन्हें अक्सर खून से लिखे खत भेजा करती थी. इसके अलावा जब भी राजेश खन्ना की गाड़ी किसी इलाके से गुजरती तो वहां भी महिला फैन फॉलोइंग का तांता लगा रहा था.
- ये भी पढ़ें- फिल्म गदर के 20 साल: 27 साल का हुआ सनी देओल ऑनस्क्रीन बेटा, दे चूका है बॉलीवुड को कई फेमस फ़िल्में
- ये भी पढ़ें- 5 ऐसी बॉलीवुड हीरोइन जिन्होंने अपनी खूबसूरती बढ़ाने के लिए सहारा लिया प्लास्टिक सर्जरी का–
- ये भी पढ़ें- आमिर खान कभी किसी अवॉर्ड शो में क्यों नहीं जाते ? यह है अहम वजह-
कई बार ऐसा हुआ है जब राजेश खन्ना की गाड़ी की धूल से लड़कियां अपनी मांग भरा करती थी. वर्ष 1973 में उन्होंने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली थी, लेकिन इससे पहले और बाद भी राजेश खन्ना का नाम कई लड़कियों के साथ जुड़ा था.
राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया एक दूसरे से लंबे समय के लिए दूर भी हो गए थे लेकिन अंतिम समय तक साथ रहे. आखिरकार लगातार खराब स्वास्थ्य के चलते 18 जुलाई 2012 को राजेश खन्ना की मृत्यु हो गई थी.