भारतीय सिनेमा जगत में जो बेस्ट कॉमेडियन की बात आती है तो हमारे जहन में जॉनी लीवर और राजपाल यादव जैसे चेहरे एक मिनट में आ जाते हैं.
आज हम बात करेंगे सिनेमा जगत के मशहूर कॉमेडियन में शुमार राजपाल यादव की, जिन्होंने अपनी कॉमिक, टाइमिंग और एक्टिंग से सभी को प्रभावित किया है.
फिल्म भूल भुलैया में उनकी कॉमेडी इतनी बढ़िया थी कि आज भी उस पर हजारों मीमंस रोजाना शेयर होते हैं. इसके अलावा भी राजपाल यादव ने हंगामा, रेस अगेंस्ट टाइम, चुप-चुप के, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी और ढोल जैसी फिल्मों में अपनी कॉमेडी का लोहा मनवाया है.
लेकिन इसमें दिलचस्प बात यह है कि राजपाल यादव ने अपने बॉलीवुड की शुरुआत एक नेगेटिव रोल तौर पर की थी.
“राजपाल यादव” का सफर :– भले ही राजपाल यादव आज बॉलीवुड में एक सफल चेहरा है लेकिन उनके संघर्ष की कहानी बेहद दुख भरी है. राजपाल यादव उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के कुंद्रा कस्बे के एक सामान्य परिवार से तालुकात रखते हैं. इनका शुरुआती जीवन में बेहद अभाव में बीता और बेहद संघर्षशील भी.
इन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई भी शाहजहांपुर में ही की थी. लेकिन एक्टिंग के प्रति इनके जज्बे ने इन्हें ड्रामा स्कूल में एडमिशन लेने के लिए मजबूर कर दिया. जिसके बाद राजपाल दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में गए.
शुरुआत में छोटे-मोटे रोल भी राजपाल ने निभाए थे लेकिन आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और इन्हें एक मुकाम हासिल हुआ. उनके संघर्ष की कहानी को कम शब्दों में अंकित करना बेहद मुश्किल है लेकिन आखिरकार राजपाल आज एक सफल अभिनेता है.
आज राजपाल लगभग 50 करोड संपत्ति के मालिक हैं इनकी महीने की कमाई भी 30 लाख से ऊपर है. इनके पास आज मुंबई में आलीशान घर है और यह रियल स्टेट की बड़ी संपत्ति के मालिक हैं.
राजपाल के पास आज होंडा एकॉर्ड और बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज जैसी महंगी गाड़ियां भी है. इन दिनों राजपाल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव है और नए-नए वीडियो बनाकर लगातार अपने दर्शकों से संपर्क बना रहे हैं.