बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अब एक अभिनेत्री के अलावा घर गृहस्ती की राह पर चल पड़ी है. अपने काम के साथ ही साथ ही ये अभिनेत्रियां अपने घर परिवार को भी कुशलता से संभाल रही है और अपने बच्चों का लालन-पालन भी कर रही है. इसी लिस्ट में अभिनेत्री रानी मुखर्जी का भी नाम शामिल है जिन्होंने 2014 में अपने शादीशुदा जीवन की शुरुआत की थी.
बता दें कि रानी मुखर्जी ने साल 2014 में फिल्म मेकर आदित्य चोपड़ा से शादी की थी और दोनों एक बेटी के पैरंट्स भी बन चुके हैं जिसका नाम अदीरा चोपड़ा है. लेकिन रानी मुखर्जी की बेटी अदीरा चोपड़ा कैमरे के सामने ज्यादा दिखाई कभी नहीं दी!
एक स्टार किड होने के बावजूद भी रानी मुखर्जी और उनके पति ने अपनी बेटी को लाइमलाइट में लाने में दिलचस्पी कभी नहीं दिखाई. ऐसे में हर कोई यह जानना चाहता है कि रानी मुखर्जी की बेटी आखिर कैसे दिखाई देती है?
क्योंकि उसके बारे में सोशल मीडिया पर बहुत कम जानकारी है. इसीलिए आज हम आपको आज रानी मुखर्जी की बेटी अदीरा की कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं जो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई है.
— news letter (@newslet83450621) June 4, 2022
देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी की यह छोटी सी बेटी अदीरा दिखने में काफी क्यूट है और अब काफी बड़ी भी हो चुकी है. आपको बता दें कि अदीरा अब तकरीबन अब 6 साल की हो चुकी है और वह स्कूल भी जाने लगी है. अदीरा को कई बार अपनी मां रानी के साथ कई फंक्शंस में देखा जा सकता है.
जहां उसका क्यूट हेयर स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस देखकर हर कायल हो जाता है. सोशल मीडिया पर वायरल इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि अदीरा अपनी मां की तरह ही दिखने में काफी क्यूट है साथ ही वह काफी सादगी से भी अपना जीवन बिता रही है.