अक्षय कुमार इन दिनों अपनी बहुचर्चित फिल्म “बच्चन पांडे” के प्रमोशन में बिजी है. इसीलिए वह प्रमोशन के लिए कई रियलिटी शो में भी गए. इसी कड़ी में वह टीवी के चर्चित रियलिटी शो हुनरबाज में भी पहुंचे. उनके साथ इस शो में कृति सनोन भी दिखाई दी.
अब इस दौरान इस रियलिटी शो से एक वीडियो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार परिणीति चोपड़ा की टांग खींचते हुए नजर आ रहे हैं. जिसे देखकर लोग कह रहे है कि अक्षय कहीं भी टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ते है. इस वीडियो में भी देखने को मिला है कि परिणीति चोपड़ा और करण जौहर साथ गाना गाते हैं. दोनों का गाना सुनने के बाद अक्षय कुमार रिएक्ट करते हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि परिणीति पहले फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ का गाना गुनगुनाती हैं. तभी बीच में करन जोहर एक दो शब्द गाने लगते हैं. गाने के बाद करण परिणीति के सर पर हाथ रख कर बोलते हैं की बच्ची को जो भी सिखाया जाता है कमाल का गाया है.
यह देखते ही अक्षय से रहा नहीं जाता और वह बोल पड़ते हैं कि परिणीति का कमाल है एक और करण जोहर का हाथ है और एक जगह चोपड़ा जी का हाथ है.इसके बाद हर कोई जोर जोर से हंसने लगता है. इसी वजह से परिणीति काफी शरमाई सी लगती है.
सोशल मीडिया पर यह वीडियो को वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. अक्षय ऐसा शायद इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि करण जौहर और प्रियंका चोपड़ा दोनों ही बॉलीवुड में खासा दबदबा रखते हैं ऐसे में दोनों का साथ होना परिणीति के लिए अच्छा है!
जानकारी के लिए बता दें कि परिणीति और अक्षय कुमार एक साथ फिल्म केसरी में नजर आ चुके हैं और यह फिल्म सुपरहिट रही है. फिल्म केसरी ने परिणीति के करियर को एक अच्छा मुकाम दिया और वह सफल अदाकारा की सूची में शामिल हो गई.