आपने वेब सीरीज आश्रम के बारे में तो जरूर सुना होगा. दर्शकों द्वारा इसे खूब देखा गया है और सभी लोग इस के नाम से भलीभांति परिचित हैं. इस सीरीज के दो बड़े सीजन आ चुके हैं जो कि सुपरहिट रहे हैं वहीं इस कड़ी में तीसरा सीजन जल्द आने को है.
जैसा कि आप सभी जानते हैं वेब सीरीज आश्रम एक ऐसे व्यक्ति के जीवन के बारे में बताता है जो बाहरी दिखावे में बेहद भला संत मानुष दिखाई देता है लेकिन वास्तव में वह कई कारनामे करता है. जिसमें मुख्य भूमिका बॉबी देओल निभा रहे हैं और आगे भी बॉबी देओल की मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
अगर आपने यह सीरीज देखी हो तो आप जानते होंगे कि इसमें कई उम्दा कलाकारों ने काम किया है. वहीं आपने इस वेब सीरीज में भोपा स्वामी का किरदार निभाने वाले व्यक्ति को भी देखा होगा जो इसमें बॉबी देओल के खास सेवक के तौर पर नजर आता है. जो हर काम में उनकी बेहद आज्ञा मानता है और एक प्रकार से उसकी शक्ति बनकर चलता है.
कर चुके हैं फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में काम
बता दे कि भोपा स्वामी के किरदार से फेमस हुए इस कलाकार ने पहले भी कई फिल्मों में काम किया है. लेकिन इन्हें असल पहचान इसी किरदार से प्राप्त हुई है. आपको बता दें कि भोपा स्वामी का असल नाम ‘चंदन रॉय सान्याल’ है.
View this post on Instagram
यहां खास बात यह है कि चंदन ने अपने करियर की शुरुआत ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ से की थी. परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के बावजूद भी अपने सपनों की उड़ान भरने के लिए चंदन साल 2001 में मुंबई आए थे तब उनकी जेब में चंद रुपए थे.
View this post on Instagram
चंदन ने अपने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि उस वक्त उनकी हालत इतनी खराब थी कि कई बार उन्हें बिना भोजन के भी रहना पड़ता था. एक उम्दा कलाकार होने के बावजूद भी चंदन को लंबे समय तक बेहतर पहचान नहीं मिल पाई हालांकि उन्होंने कई फिल्मों में काम किया था.
उन्हें लंबे समय बाद असल पहचान इस वेब सीरीज आश्रम से ही मिल पाई है. लेकिन आज चंदन के पास पैसों की भी कोई कमी नहीं है और एक शानदार लग्जरी बंगले और शानदार गाड़ी के साथ उनके बैंक बैलेंस में करोड़ों रुपए भी है.