हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें द कलर्स पर प्रसारित होने वाले शो हुनरबाज – देश की शान का जज पैनल एक प्रतिभागी की स्थिति पर इमोशनल होता हुआ दिखाई देता है. जज पैनल में उपस्थिति मिथुन चक्रवर्ती समेत परिणीति चोपड़ा भी रोते हुए दिखाई देती है.
दरअसल प्रतिभागी बिहार निवासी आकाश सिंह जब अपनी दर्द भरी दास्तां अन्य जजों के सामने रखते हैं और अपनी संघर्ष की कहानी बताते हैं तो सभी की आंखें नम हो जाती है. आकाश कहते हैं कि उन्हें संघर्ष इस हद तक करना पड़ा कि मुंबई आकर पेड़ के नीचे सोना पड़ा और वहां उनके पास खाने को भी कुछ नहीं था. लेकिन अब वह स्टेज पर परफॉर्म कर रहे हैं और स्टेज पर यह उनका पहला मौका है.
इस घटना के तुरंत बाद ही मिथुन चक्रवर्ती प्रतिभागी आकाश सिंह का हौसला बढ़ाते हुए अपने संघर्ष की कहानी कहते हैं. मिथुन चक्रवर्ती कहते हैं कि यह कोई लेक्चर नहीं है लेकिन जिंदगी में उन्होंने भी खूब संघर्ष किया है. उन्हें कुछ भी अचानक नहीं मिला.
मिथुन का कहना है कि उनके संघर्ष के दिनों में वह बड़ी-बड़ी पार्टियों में बिन बुलाए ही जाया करते थे और वहां डांस करते थे ताकि वह वहां अच्छा खाना खा सके. उनके पास पैसे नहीं थे लेकिन वह फिल्मों में भर्ती होना चाहते थे इसीलिए पैसे बचाने के लिए पैदल ही चल कर काम पर जाते थे.
मिथुन ने यह भी कहा कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि कोई उन्हें हीरो के रोल में कास्ट करेगा इसीलिए वह हमेशा विलन बनने का प्रयास करते रहे. यह सफर काफी मुश्किल था और लंबे समय तक खूब अभाव में जीवन काटना पड़ा था.
अगर हम बात करें मिथुन की जिंदगी की तो,71 वर्षीय मिथुन 16 जून 1950 को उस समय के बांग्लादेश में जन्मे थे. आज उनके पास खूब शोहरत, दौलत और सफलता है इसके साथ ही राजनीति में भी उन्होंने अपने पैर पसारे हुए हैं. हर महीने मिथुन लगभग 2 करोड से ज्यादा पैसे कमाते हैं और आज उनके पास 38 मिलियन डॉलर की संपत्ति है.
अपने संघर्ष के बीच मिथुन ने 1976 में प्रसारित फिल्म “मृगया” के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया था, फिल्म में उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था और उन्हें उस साल का बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड भी मिला था.