पहले बॉलीवुड में जब भी कोई फिल्म रिलीज होती थी तब वह 200 करोड़ तक की कमाई आसानी से कर लेती थी. बॉलीवुड की किसी अच्छी फिल्म के लिए 200 करोड़ की कमाई करना बेहद आम बात थी, ऐसी हजारों फिल्में है जिन्होंने अरबों में भी कमाई की है.
लेकिन आखिर अब बॉलीवुड की फिल्में लगातार फ्लॉप क्यों हो रही है? सलमान खान बॉलीवुड के सबसे दमदार अभिनेताओं में से एक माने जाते हैं लेकिन फिर भी उनकी फिल्म राधे भारत में 6 लाख की कमाई भी नहीं कर पाई. कहा जाता था सलमान खान जिस फिल्म पर हाथ रख देते हैं वह अपने आप ही हिट हो जाती है लेकिन अब ऐसा शायद नहीं है.
इसके अलावा रणवीर सिंह जैसे दिग्गज अभिनेता की फिल्म 83 भी औंधे मुंह गिरी और 100 करोड़ तक की कमाई भी नहीं कर पाई, इस फिल्म ने अपने लागत पैसे भी नहीं कमाए. जानवी कपूर की फिल्म रूही ने केवल 22 करोड़ कमाए जबकि उसके लागत 30 करोड़ थी. सड़क 2 और कलंक जैसी फिल्में भी नहीं चल पाई, इसके अलावा अक्षय कुमार की फिल्में भी लगातार फ्लॉप हो रही है.
अब यहां लोग कहेंगे कि महामारी के दौर से ऐसा हो रहा है, लेकिन यदि ऐसा महामारी की वजह से हो रहा है तो साउथ फिल्में लगातार हिट कैसे हो रही है? वर्तमान में भी अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है और वह करोड़ों की कमाई कर रही है.
बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने के क्या है कारण?
बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा कारण यह है कि फिल्म में केवल लीड एक्टर पर ही ध्यान दिया जाता है बाकी फिल्म में अन्य लोगों की कोई खास वैल्यू नहीं होती. इसके अलावा दूसरा सबसे बड़ा कारण है कि बॉलीवुड में अब कुछ भी नहीं बात नहीं रह गई है यहां वही घिसी पिटी कहानियां है. जिनमें एक विलन होता है और हीरो हीरोइन को प्यार होता है.
शायद दर्शक अब इन कहानियों से ऊब चुके हैं और उन्हें कुछ यूनिक चाहिए. इसके अलावा जो सबसे बड़ा कारण है वह है सुशांत सिंह राजपूत की मौत. जब से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है तब से दर्शकों ने बॉलीवुड अभिनेताओं को सवालों के कठघरे में खड़ा कर दिया है.
उनकी मौत के बाद ही कई फिल्म अभिनेताओं पर कई प्रकार के आरोप भी लगे जिसके बाद से शायद दर्शकों में अब उन लोगों के प्रति विश्वास नहीं रहा. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ही नेपोटिज्म जैसी बातें सामने आई और लोगों ने बॉय कट बॉलीवुड जैसे #बॉलीवुड भी ट्रेंड कर दिए.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ही बॉलीवुड से ड्रग्स की हेडलाइंस ने भी अभिनेताओं की छवि अच्छी खासी खराब कर दी. कई अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के ड्रग्स लेने के बाद कई दिनों तक चर्चा का विषय बनी रही. इन सबके अलावा जो बड़ा कारण है वह यह कि लोग अब फिल्मों को छोड़कर ओटीटी प्लेटफॉर्म और अमेजॉन प्राइम जैसी चीजों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं.