फिल्म तारे जमीन पर साल 2007 में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. फिल्म दिग्गज अभिनेता आमिर खान के करियर में एक अच्छा टर्न लेकर आई थी और उन्होंने ऊंचाइयों को छुआ था. आमिर खान के अलावा इस फिल्म में जान डालने वाले चाइल्ड अभिनेता एक्टर दर्शील सफारी की एक्टिंग को भी कुछ कम नहीं कहा जा सकता.
आपको बता दें कि फिल्म में छोटे बच्चे ईशान अवस्थी का किरदार निभाने वाले दर्शील ने मात्र 10 वर्ष की अवस्था में इतना शानदार किरदार निभाया था कि उसकी चर्चा आज भी होती है. इतनी कम अवस्था में एक ऐसा किरदार निभाना जो सामान्य से हटकर था वाकई में एक चैलेंज भरा काम था.
अब दर्शील सफारी बड़े हो चुके हैं और उन्होंने तारे ज़मीन पर के दिनों को याद करते हुए इसके कुछ बातें भी लोगों के संग साझा की है. उन्होंने बताया है कि किस प्रकार फिल्म रिलीज होने के बाद उन्हें अपने स्कूल में परेशानियों का सामना करना पड़ा साथ ही उन्हें कहीं अफवाहों को भी झेलना पड़ा !
दो करोड़ फीस की उड़ गई थी अफवाह
दर्शील सफारी ने अपने इंटरव्यू में खुलकर बात करते हुए बताया कि फिल्म रिलीज होने के बाद चारों तरफ यह अफवाह फैल चुकी थी कि उनके पिता ने फिल्ममेकर से अपने बेटे के किरदार के लिए 2 करोड रुपए की फीस वसूली थी. दर्शील ने यह स्पष्ट किया कि इस बात में कोई सच्चाई नहीं थी लेकिन उन्हें काफी ट्रोल किया गया.
स्कूल में करना पड़ा बूली का सामना
इसके अलावा दर्शील सफारी ने बताया कि फिल्म का काम पूरा करने के बाद जब वह अपनी स्कूल वापस जाने लगे तो उन्हें वहां काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. दर्शील ने बताया कि जब वह स्कूल जाते थे तब उनके सीनियर्स कई बार उनकी टाई खींच लेते थे और तंग करते थे.
— news letter (@newslet83450621) June 15, 2022
इतना ही नहीं स्कूल के बच्चे उनके बारे में तरह-तरह की टिप्पणियां भी करते थे. उन्हें स्कूल में आराम से नहीं रहने दिया जाता था. साथ ही कई बार उनके किरदार को लेकर भी उन्हें उपहास का सामना करना पड़ा था.