अभिनेत्री जूही चावला बॉलीवुड में लगभग 20 वर्षों तक अपनी सक्रिय भूमिका निभाती रही. उन्होंने साल 1980 से साल 2000 तक अपनी बेहतरीन फिल्में दी जिनमें से अधिकतर हिट रही.
जूही चावला ने अब फिल्मों से दूरी बना ली है लेकिन वह बतौर प्रड्यूसर और एक बिजनेस वुमन की तरह अपना जीवन व्यतीत कर रही हैं. लेकिन उनकी बेहतरीन कलाकारी के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है.
बात करें अगर जूही चावला की पर्सनल लाइफ के बारे में तो आपको बता दें कि जूही चावला ने साल 1995 में बिजनेसमैन जय मेहता से शादी की थी. जय और जूही आज वर्षों से अपनी मैरिड लाइफ इंजॉय कर रहे हैं और वह दो बच्चों के माता-पिता भी है. जूही की बेटी का नाम जानवी मेहता है जबकी बेटे का नाम अर्जुन मेहता है.
जानवी मेहता !
एक पॉपुलर अभिनेत्री की बेटी होने के कारण जाने मेहता बतौर स्टार किड जानी जाती है. जानवी का जन्म 21 फरवरी 2001 को हुआ था इस हिसाब से वह लगभग 21 साल की है. ऐसे में जानवी चाहे तो अपने बॉलीवुड डेब्युट्स की तैयारी कर सकती है लेकिन वह लाइमलाइट से दूर रहती है.
View this post on Instagram
हालांकि अब वह सार्व’जनिक स्थानों पर अपनी उपस्थिति द’र्ज करवाती है लेकिन लाइमलाइट से दूर रहती है. कुछ साल पहले उन्होंने आईपीएल की नी’लामी में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बोली लगाई थी तब वह आईपीएल में सबसे कम उम्र की बोली लगाने वाली व्यक्ति बन गई थी.
View this post on Instagram
बता दें कि एक इंटरव्यू में जूही ने कहा था कि जानवी एक राइटर बनना चाहती है जब लोगों ने जूही से उनकी फिल्मों को लेकर सवाल किया तो जुही ने बताया कि उनकी बेटी जानवी बुक्स पढ़ने की शौकीन है और उसे लिखना पसंद है.
वह गिफ्ट के तौर पर भी एक अच्छी बुक लेना ही पसंद करती है. जूही ने आगे कहा कि एक समय ऐसा भी था जब जानवी ने मॉडल बनने की मांग रखी थी. लेकिन हो सकता है कि आने वाले समय में वह कुछ और करना चाहे! यह पूरी तरह से उस पर ही निर्भर करता है और वह जानवी को अपना करियर चुनने की पूरी आजादी देती है. जानवी स्कूल के दिनों में भी रैंक होल्डर रही है और वह पढ़ाई में काफी होशियार है. ऐसे में यदि वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहती तो यह उसकी म’र्जी है.